उधारी देने के बहाने मारपीट में एक युवक का चालान
Pilibhit News - उधारी के पैसे मांगने पर युवक गौरव पांडेय और उसके साथी की पिटाई की गई। राम प्रताप ने गौरव को घर बुलाकर साथियों के साथ मिलकर हमला किया। दोनों युवक घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस...
उधारी के रुपए देने के बहाने घर बुलाकर युवक और उसके साथी के साथ मारपीट की गई थी। मामले में पुलिस ने दो नामजद और अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था। एक आरोपी को गिरफ्तार कर चालान किया गया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव चांदूपुर निवास गौरव पांडेय पुत्र ओमप्रकाश पांडेय ने बताया कलीनगर निवासी राम प्रताप उर्फ गोलू यादव ने कुछ दिन पहले 25 हजार उधार और 7 हजार रुपए मिल के बकाया थे। कई बार रुपए मांगने पर युवक टाल मटोल करता रहा। 7 जनवरी को उसने फोन कर रुपए लेने की बात कहकर घर बुलाया। इस पर युवक अपने साथी मुजफ्फरनगर निवासी अमन तोमर के साथ पहुंच गया। वहां मौजूद राम प्रताप अपने साथी जमुनिया निवासी तेजू वर्मा और अज्ञात साथियों के साथ मिलकर गालियां देने लगा। विरोध करने पर सभी मारपीट पर आमदा हो गए। पिटाई से दोनों युवक घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में पुलिस ने दो नामजद व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने राम प्रताप को गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।