Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsYoung Woman from Lakhimpur Kheri Allegedly Raped After Deception by Interfaith Man

धर्म बदलकर युवती को प्रेमजाल में फंसाया,सामूहिक दुष्कर्म का आरोप

Pilibhit News - एक साल पहले मोबाइल फोन से हुई थी जान पहचानधर्म बदलकर युवती को प्रेमजाल फंसाया,सामूहिक दुष्कर्म का आरोपधर्म बदलकर युवती को प्रेमजाल फंसाया,सामूहिक दुष्

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 20 Feb 2025 02:58 AM
share Share
Follow Us on
धर्म बदलकर युवती को प्रेमजाल में फंसाया,सामूहिक दुष्कर्म का आरोप

लखीमपुर खीरी जिले के गोला क़स्बे की एक कालोनी की रहने वाली युवती ने बताया करीब एक साल पहले उसके पास सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव गोरा निवासी गैर समुदाय के युवक ने नए नंबर से काल कर अपना नाम राज बताया था। युवती ने गलत नंबर बताकर फ़ोन काट दिया था। युवक ने बार बार फ़ोन कर दोस्ती करने की बात कही थी। इसके बाद युवती ने बात करना शुरू कर दी। युवक पहली बार उससे मिलने गोला पहुंचा। दोनों ने मंदिर में जाकर दर्शन किए। इसके बाद युवक ने उससे शादी करने की बात कही थी। युवती शादी करने को तैयार हो गई। इसके बाद झांसा देकर युवक ने कई बार बिना मर्जी से उससे दुष्कर्म किया। युवक दिसम्बर 2024 के प्रथम सप्ताह में युवती को शादी करने के लिए अपने घर लाया। आरोप है घर में कई मौलाना एवं बिशेष समुदाय के लोगों को बैठे देख निकाह करने से इन्कार कर दिया। तब युवती को जानकारी लगी कि गैर समुदाय का युवक राज नाम बताकर उसे गुमराह किया। धर्म परिवर्तन करने को उसपर दबाब बनाया। विरोध पर युवती को घर छोड़ने की बात कहकर गांव के बाहर लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर आरोपी सहित तीन गैर समुदाय के लोगों ने बारी-बारी से जबरन सामूहिक दुष्कर्म किया। बुधवार को मामले की शिकायत सीओ से की गई है। प्रभारी निरीक्षक सेहरामऊ उत्तरी संजय कुमार ने बतया कि यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें