Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsYoung Man Found Hanged in Jahangabad Suspected Suicide Due to Domestic Issues

पेड़ पर फंदे से लटका मिला युवक का शव

Pilibhit News - मृतक अपनी पत्नी को मायके में छोड़कर आया थापेड़ पर फंदे से लटका मिला युवक का शवपेड़ पर फंदे से लटका मिला युवक का शवपेड़ पर फंदे से लटका मिला युवक का शव

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 9 May 2025 03:16 AM
share Share
Follow Us on
पेड़ पर फंदे से लटका मिला युवक का शव

जहानाबाद, संवाददाता। पेड़ पर फंदे से युवक का शव लटका मिला। सूचना पर पहुंची थाना जहानाबाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया। परिजनों के मुताबिक घरेलू करने के चलते युवक ने आत्महत्या की है। हालांकि मौत की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगी। थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम सहगवा नगरिया निवासी 26 वर्षीय कमलेश पुत्र राम चंद्र मौर्य ने गांव के बाहर खेत में रस्सी के सहारे पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। उसका शव लटका देख कर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर जहानाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

फील्ड यूनिट के टीम ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर वीडियो ग्राफी करते हुए साक्ष्य जुटाए। सूचना पाकर मृतक के परिजन भी आ गए। मृतक अपनी पत्नी को उसके मायके थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम रूपपुर कृपा में बुधवार को छोड़कर आया था। वहां उसके साले की शादी थी। पत्नी को छोड़कर आने के बाद वह अपने घर पर आकर लेट गया था। रात में किसी समय घर से उठकर चला गया था।आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि मृतक शराब के नशे में था। आत्महत्या करने का कारण घरेलू कलह बताया जा रहा है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें