Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsYoung Man Found Dead Near Yashwantari Devi Temple During Navratri Fair

यशवंतरी देवी मंदिर मेले में पड़ा मिला युवक का शव

Pilibhit News - पीलीभीत के मां यशवंतरी देवी मंदिर परिसर में एक युवक का शव मिला है। शव की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक के पास कोई दस्तावेज नहीं था और वह पिछले कुछ दिनों से शराब के नशे में मंदिर परिसर में घूमता हुआ दिखाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 7 April 2025 04:31 AM
share Share
Follow Us on
यशवंतरी देवी मंदिर मेले में पड़ा मिला युवक का शव

पीलीभीत,संवाददाता। मां यशवंतरी देवी मंदिर परिसर में एक युवक का शव पड़ा मिला है। शव मिलने की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लिया। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। सदर कोतवाली क्षेत्र में मां यशवंतरी देवी मंदिर पर नवरात्रि का मेला चल रहा है। मेले के दौरान इस समय काफी भीड़ मंदिर परिसर में है। रविवार सुबह पांच बजे मंदिर परिसर में वाहन पार्किंग स्थल के समीप एक युवक पड़ा दिखाई दिया। मेले में मौजूद लोग वहां पहुंचे और युवक को हिलाडुला कर देखा लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। इसके बाद मेला पुलिस चौकी पर सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस आ गई। पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजीव कुमार सिंह भी फोर्स के साथ पहुंचे। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के काफी प्रयास किए लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। मृतक के पास कोई अभिलेख भी नहीं मिला। जिससे उसकी पहचान हो सके। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेग। मृतक की पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। मृतक के शरीर पर किसी प्रकार की चोट के कोई निशान नहीं है। मंदिर परिसर में लगी दुकान के मालिकों ने पुलिस को बताया कि वह पिछले दो तीन दिन से शराब के नशे में मंदिर परिसर में घूमता हुआ दिखाई दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें