जिले के किसान अपने घरों पर लगाएंगे तिरंगा झंडा
स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिले के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, कृषि यंत्रीकरण, सोलरपंप, कृषि विभाग से अनुदान पर बीज और मिनी किट के लाभार्थी किसान अपने घरों पर तिरंगा झंडा...
पीलीभीत। स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिले के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, कृषि यंत्रीकरण, सोलरपंप, कृषि विभाग से अनुदान पर बीज और मिनी किट के लाभार्थी किसान अपने घरों पर तिरंगा झंडा लगाएंगे। यह क्रम 13 अगस्त से शुरू होकर 15 अगस्त तक चलेग। प्रभारी उप कृषि निदेशक नरेंद्र पाल ने बताया कि सेल्फी, रील्स, वीडियो, झंडे के साथ फोटो आदि को वेबसाइट हरघर तिरंगा पर अपलोड करेंगे। झंडे का आकार आयताकार एवं लंबाई एवं चौड़ाई का अनुपात 3:2 होना चाहिए। झंडा कटा-फटा/क्षतिग्रस्त नहीं होना चाहिए। झंडे के तीनों रंग में सबसे ऊपर केसरिया रंग, बीच में सफेद रंग एवं नीचे हरा रंग होना चाहिए। सफेद पट्टी में 24 तीलियों वाला अशोक चक्र प्रिंट होना चाहिए। झंडा फहराते समय आधा झुका नहीं होना चाहिए। झंडा फहराते समय केसरिया रंग की पट्टी सदैव उपर की तरफ होनी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।