Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsWorld Health Day Awareness Session for MBBS First Year Students at Autonomous State Medical College

जरूरी है स्वस्थ एवं समृद्ध समाज : डा.अरुण

Pilibhit News - स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में मातृ, शिशु एवं किशोर स्वास्थ्य की महत्ता और...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 8 April 2025 03:34 AM
share Share
Follow Us on
जरूरी है स्वस्थ एवं समृद्ध समाज  : डा.अरुण

स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में विश्व स्वास्थ्य दिवस एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। स्वस्थ प्रारंभ आशावान भविष्य थीम पर आधारित मातृ, शिशु एवं किशोर स्वास्थ्य की महत्ता को इसमें बताया गया। कहा गया कि यह किसी भी स्वस्थ एवं समृद्ध समाज की नींव है। सत्र की शुरुआत विभागध्यक्ष प्रो. डॉ. अरुण सिंह ने करते हुए बताया कि जीवन की प्रारंभिक अवस्था में समुचित स्वास्थ्य देखभाल से न केवल व्यक्तिगत बल्कि सामाजिक स्तर पर भी दीर्घकालिक सकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं। प्राचार्य डॉ. संगीता अनेजा ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस हमें वैश्विक स्वास्थ्य चुनौतियों की ओर ध्यान दिलाता है। हर वर्ष की थीम, एक नई सोच और नई दिशा की ओर मार्गदर्शन करती है। सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने और स्वास्थ्य सेवा तंत्र को मजबूत किया जा रहा है। शरीर क्रिया विज्ञान के विभागाध्यक्ष व प्रो.डॉ. श्रेयसी, डॉ. मुकेश पांडे, डॉ. अर्चना सिंह, डॉ. वराह लक्ष्मी, डॉ. पूजा सिंदवानी, डॉ. मनीषा समेत अन्य वरिष्ठ संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे। सभी विशेषज्ञों ने छात्रों को स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर व्याख्यान दिए और उन्हें इस दिशा में संवेदनशील एवं जागरूक बनने के लिए प्रेरित किया। मुख्य उद्देश्य भावी चिकित्सकों में स्वास्थ्य क्षेत्र में समानता, सशक्त शुरुआत और सामुदायिक स्वास्थ्य के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करना था। छात्रों को न केवल बीमारियों के प्रति जागरूक रहने, बल्कि समाज में संवाद स्थापित कर आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का आह्वान भी किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें