Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsWorld Book Day Celebrated at Shamrock Kiran School with Engaging Activities
शैमरॉक किरन स्कूल में मनाया गया विश्व पुस्तक दिवस
Pilibhit News - पीलीभीत के शैमरॉक किरन स्कूल में विश्व पुस्तक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न कहानियों के किरदारों का रूप धारण किया और कई गतिविधियों में भाग लिया, जैसे रंगाई, फैंसी ड्रेस, रैंप...
Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 26 April 2025 08:00 PM

पीलीभीत। शैमरॉक किरन स्कूल में विश्व पुस्तक दिवस मनाया गया। बच्चों को कहानियों के अलग अलग किरदारों में बुलाया गया। कक्षाओं में भिन्न-भिन्न प्रकार की एक्टिविट्स जैसे कलरिंग शीट, फेंसी ड्रेस, रैंप वाक,पप्पेट शो , लाइब्रेरी विजिट, फेवरेट स्टोरी बुक ,स्मार्ट क्लास आदि कराई गयी, जिसमें दानिन, अक्षिता, मन्नान, इशिका, अनबिया, ज़ाइना, कयांश, कबीर, माहिरा, मानव, वैदिक, जुरैन, अन्वी, मायशा, उमायेज, याह्या, गौरांगी, तथा आदि छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे। इस मौके पर शानी, पल्लवी, विप्रा, रश्मि , सायमा, रूचि, आदि शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।