Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsWoman Faces Domestic Violence and Dowry Demands After Marriage in Gajraula

दहेज न देने पर विवाहिता को मारपीट कर निकाला

Pilibhit News - पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर लखनऊ निवासी ससुरालियों के खिलाफ दर्ज की रिपोर्टदहेज न देने पर विवाहिता मारपीट कर निकालादहेज न देने पर विवाहिता मारपीट कर

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 13 Jan 2025 03:55 AM
share Share
Follow Us on

थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम माला कॉलोनी निवासी विपाशा देवी पुत्री मुरलीधर देव शर्मा ने थाना गजरौला पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसका विवाह अविनाश पुत्र कृष्ण कुमार विश्वास निवासी रुचि खण्ड 2 शारदा नगर थाना आशियाना लखनऊ के साथ 19 जून 2024 को हुई। शादी के बाद जब वह अपनी ससुराल गई तो पति, सास ममता विश्वास व ससुर ने दहेज में कार और दो लाख रुपये की मांग करना शुरू कर दी। इंकार करने पर आरोपी पक्ष ने गाली गलौच करते हुए मारपीट की। इसकी शिकायत उसने अपने मायके पक्ष के लोगों से की तो मायके पक्ष के लोगों ने समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। जिसके बाद वह मायके में आ गई। 13 अक्तूबर 2024 को ससुराल पक्ष के लोग मायके में आए और दहेज न देने पर तलाक करवा देने की बात कही। इसकी शिकायत गजरौला पुलिस से की गई तो पुलिस ने समझौता करा दिया और वह ससुराल चली गई। कुछ दिन बाद ससुराल में फिर उसके साथ मारपीट की जाने लगी। वह अपने मामा-मामी के साथ मायके में आ गई। थानाध्यक्ष गजरौला जगदीप सिंह मलिक ने बताया कि पुलिस ने ने विवाहिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें