Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsWoman Assaulted and Threatened Over Goat Grazing Incident in Kadhaiya Village
बकरियां चराने जा महिला को पीटा, बकरे की तोड़ी टांग, मुकदमा
Pilibhit News - पूरनपुर के कढ़ैया गांव में शांति देवी बकरियों को चराने जा रही थीं, तभी वीरेंद्र और सत्यवीर ने उन्हें रोका और गालियां दीं। विरोध करने पर शांति देवी की पिटाई की गई और बकरे की टांग तोड़ी गई। आरोपी जान से...
Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 18 Jan 2025 04:12 AM
पूरनपुर। घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव कढ़ैया निवासी शांति देवी 3 जनवरी को खेत पर बकरियां चराने जा रही थी। तभी गांव का रहने वाला वीरेंद्र व उसका भाई सत्यवीर रास्ते में रोक कर गालियां देने लगा था। विरोध करने पर उनकी जमकर पिटाई लगा दी थी। सिर पर बंकी लगने से महिला घायल हो गई। इसके बाद आरोपी ने लाठी मारकर बकरे की टांग तोड़ दी। शोर मचाने पर कई लोग पहुंच गए। तभी दोनों आरोपी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर चले गए थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।