सर्दी में एक दिन के और बंद हुए स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र
Pilibhit News - सर्दी और कोहरे के कारण जिले में 16 जनवरी को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। डीएम संजय कुमार सिंह के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया। पहले से 15 जनवरी...
सर्दी के बढ़ते तेवरों के बीच जिले में एक दिन का और अवकाश किया गया है। डीएम संजय कुमार सिंह के निर्देश पर कोहरा और शीतलहर के चलते 16 जनवरी को भी जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र, कक्षा एक से आठ तक के परिषदीय व निजी स्कूलों के साथ ही कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में भी अवकाश रहेगा। बता दें कि मंगलवार की रात में अचानक बढ़े कोहरे और शीतलहर के कारण पंद्रह जनवरी का अवकाश घोषित किया गया था। बीएसए अमित कुमार सिंह ने बताया कि 16 को संबंधित विद्यालयों व स्कूलों समेत आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश रहेगा। इसके बाद आंकलन करने पर अग्रिम निर्णय किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।