Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsWinter Break Extended Schools and Anganwadi Centers Closed on January 16 Due to Severe Cold and Fog

सर्दी में एक दिन के और बंद हुए स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र

Pilibhit News - सर्दी और कोहरे के कारण जिले में 16 जनवरी को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। डीएम संजय कुमार सिंह के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया। पहले से 15 जनवरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 16 Jan 2025 03:27 AM
share Share
Follow Us on

सर्दी के बढ़ते तेवरों के बीच जिले में एक दिन का और अवकाश किया गया है। डीएम संजय कुमार सिंह के निर्देश पर कोहरा और शीतलहर के चलते 16 जनवरी को भी जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र, कक्षा एक से आठ तक के परिषदीय व निजी स्कूलों के साथ ही कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में भी अवकाश रहेगा। बता दें कि मंगलवार की रात में अचानक बढ़े कोहरे और शीतलहर के कारण पंद्रह जनवरी का अवकाश घोषित किया गया था। बीएसए अमित कुमार सिंह ने बताया कि 16 को संबंधित विद्यालयों व स्कूलों समेत आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश रहेगा। इसके बाद आंकलन करने पर अग्रिम निर्णय किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें