Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतWhite Coat Ceremony Marks Beginning of Medical Journey for MBBS Students

व्हाइट कोट सेरेमनी के बाद बढ़ी कंधों पर जिम्मेदारियां : सीएमओ

व्हाइट कोट समारोह में एमबीबीएस के छात्रों को पहला सफेद कोट पहनाया गया। मुख्य अतिथि डा. आलोक कुमार ने इसे मानव सेवा का प्रतीक बताया। प्रधानाचार्य डा. संगीता अनेजा ने छात्रों को समाज की सेवा करने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 7 Nov 2024 12:40 AM
share Share

व्हाइट कोट सेरेमनी (श्वेत कोट समारोह) में एमबीबीएस पाठयक्रम के होनहारों को उनका पहला सफेद कोट पहनाने की प्रक्रिया समारोह पूर्वक संपन्न हुई। मुख्य अतिथि सीएमओ डा.आलोक कुमार ने बताया कि यह केवल सफेद कोट नहीं बल्कि यह मानव सेवा के प्रति समर्पण और सेवा भाव का प्रतीक है। मेडिकल कॉलेज परिसर में आयोजित समारोह में दीप प्रज्ज्वलन करते हुए सीमएओ समेत समेत प्रधानाचार्य डा.संगीता अनेजा ने इस मौके को नए छात्रों के लिए खास बताया। कहा कि अब से चिकित्सा जगत के लिए आप सब पठन पाठन में जुट जाएं और समाज की सेवा करें। एनाटामी विभाग की डा.अर्चना सिंह, कम्युनिटी मेडिसिन के डा.अरुण सिंह ने शपथ ग्रहण समारोह का संचालन करते हुए अनुशासन को बताया। चिकित्सकों ने बारी बारी वक्तव्य दिए और कहा कि सफेद कोट पहनना एक जिम्मेदारी का भाव है। सीएमओ ने चिकित्सा जगत की जिम्मेदारियों के बारे में बताया। आयोजन में बताया गया कि एमबीबीएस के पाठ्यक्रम के जरिए मानव सेवा करते हुए आप सब समाज के लिए योगदान देंगे। शपथ ग्रहण और राष्ट्रगान के दौरान डा.जगदंबा शरण, डा.श्रेयसी, डा.विभूति गोयल, डा.ज्योति, डा.केएल गुप्ता, डा.मानसी सिंह, डा.सुमित, डा.मुकेश, डा.प्रियंका, डा.पंकज, डा.स्नेह सुमन, डा.प्रियंका, डा.सतीश, डा.कमलेश अथर्व और पवन मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें