Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतWheat and Rabi Crop Cultivation Affected by NPK and DAP Shortage

उवर्रक की कमी ने बढ़ाई किसानों की टेंशन, बुबाई में हो रही देरी

गेंहू और रबी फसलों की बुबाई एनपीके और डीएपी की कमी के कारण प्रभावित हो रही है। किसान समितियों और दुकानों पर भटक रहे हैं, लेकिन इन्हें पर्याप्त मात्रा में उर्वरक नहीं मिल रहा है। दुकानदार रशीद भी नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 22 Nov 2024 05:34 PM
share Share

गेंहू व रबी फसलों की बुबाई पर्याप्त मात्रा में एनपीके व डीएपी के अभाव में प्रभावित हो रही है। समितियों से लेकर दुकानों तक किसान भटक रहे हैं लेकिन डीएपी एनपीके नहीं मिल पा रही है, बाजार में कुछ दुकानों पर है तो उसका रेट बहुत अधिक है। किसानों का आरोप है कि तमाम दुकानदार रशीद भी नहीं दे रहे। बिलसंडा में ब्लॉक क्षेत्र में बिलसंडा, नांद, बमरोली, जमुनिया महुआ, भदेंगकंजा, घुंघचईया समेत विभिन्न बी पैक्स समितियों के अलावा इफको के कई प्राइबेट केन्द्र सक्रिय हैं लेकिन जरूरत के वक्त हमेशा की तरह इन वक्त सभी खाली हैं। समिति व दुकानों पर पिछले कुछ दिनों से जिला प्रशासन के अधिकतम तीन बोरी खाद के आदेश से भी किसानों की बुबाई प्रभावित है। हर साल बुबाई के वक्त होने वाली इस दिक्कत से किसान दुःखी हैं। किसानों का कहना है कि फसल पैदा करने से लेकर बेंचने तक उनको हर जगह लाइन में लगकर धक्के खाने पड़ते हैं। बेंचने जाए तो भी दिक्कत। सही दाम नही मिलता। किसान मजदूर संगठन के ब्लाक अध्यक्ष अंग्रेज सिंह ने जिला प्रशासन से समितियों पर पर्याप्त मात्रा में उवर्रक की मांग की है। हालांकि समिति इंचार्जों की बात करें तो उनका है कि डिमांड भेज रखी है। आज कल में ही रैक लगने की उम्मीद है, किल्लत खत्म हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें