Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsWedding Brawl Man Assaulted During Ceremony in Amariya

बारात में मारपीट,युवक की ऊंगलियां चबाई

Pilibhit News - थाना न्यूरिया के ग्राम संडा निवासी कुलदीप ने थाना अमरिया पुलिस को तहरीर दी कि वह 9 मई को विवाह समारोह में गया था। बारात के चढ़ते समय गांव के कुछ लोगों ने गाली-गलौज की और मारपीट करते हुए उसे चोटिल कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 11 May 2025 08:00 PM
share Share
Follow Us on
बारात में मारपीट,युवक की ऊंगलियां चबाई

थाना न्यूरिया के ग्राम संडा निवासी कुलदीप ने थाना अमरिया पुलिस को तहरीर दी। कहा कि वह नौ मई को परिवार के साथ थाना अमरिया के ग्राम माधौपुर बर्दिया में विवाह समारोह में आया था। रात 11 बजे बारात के चढ़ते समय बग्गी को रोकने को गांव के ही महेश, मुकेश, रामपाल निवासी ग्राम दीनारपुर व रामपाल की पत्नी लता देवी समेत 4-5 अज्ञात लोगों ने उससे गाली-गलौज की। विरोध पर आरोपियों ने मारपीट करते हुए होठ को दांतों से चबा लिया। ऊंगलियां और हाथ में भी काटा। मारपीट में वह चोटिल हो गया। बारात में आए लोगों ने उसको किसी तरह बचाया।

आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। अमरिया पुलिस ने तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें