नगर पालिका कार्यालय बना एसपी ऑफिस, होगी शूटिंग
Pilibhit News - एप्पल ग्रीन फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले पीलीभीत में एक वेब सीरिज की शूटिंग शुरू हो गई है। पुलिस से संबंधित सीन के लिए नगर पालिका कार्यालय को पुलिस अधीक्षक कार्यालय का रूप दिया गया। शूटिंग के दौरान...
एप्पल ग्रीन फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले शहर में एक वेब सीरिज की शूटिंग शुरू हो गई है। सीरीज में पुलिस से संबंधित सीन शूट करने के लिए नगर पालिका कार्यालय को पुलिस अधीक्षक कार्यालय का रूप दिया गया है। टाउन हाल में पुलिस अधीक्षक लिखवा दिया गया है। एप्पल ग्रीन फिल्म प्रोडक्शन ने यहां पर यूपी 26 एक घमासान के नाम से वेब सीरीज बनाने की योजना बनाई थी। इसी क्रम में गौहनिया चौराहे से पीटीआर जाने वाली सड़क पर हुई शूटिंग के दौरान काफी भीड़ लग गई और इससे जाम की सी स्थिति हो गई। मुंबई से करीब पांच कलाकार यहां पर अपनी पूरी टीम के साथ आए हैं। यह लोग शहर में अलग-अलग स्थान पर वेब सीरीज के सीन को शूट करेंगे, तो वहीं आसपास के इलाकों में भी जाकर सीन शूट किए जाएंगे। ड्रमंड कॉलेज पालिका और जंगल में शूटिंग के लिए जिलाधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट और डीएफओ से अनुमति मांगी गई है।
जिले की प्रसिद्धि के लिए तैयार की जा रही है वेब सीरीज
फिल्म प्रोडक्शन के प्रड्यूसर कमर ने बताया कि यहां के लोग शूटिंग देखने के लिए मुंबई जाते हैं और काम की भी तलाश रखते हैं। लेकिन मायूस हो जाते हैं। वहीं कई फिल्मों की शूटिंग प्रमुख स्थानों पर होती है, जबकि पीलीभीत में बहुत कुछ दर्शनीय है। यहां की खूबसूरती किसी से छुपी नहीं है। इस चीज को देखते हुए यूपी 26 एक घमासान वेब सीरीज की शूटिंग के लिए जिले को चुना गया है। यहां पर अलग-अलग स्थान पर सीन शूट किए जाएंगे, ताकि पीलीभीत जिला लोगों की नजर में आ सके और प्रसिद्ध हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।