बदलते मौसम में रखे सेहत का ख्याल, वरना पड़ जाएंगे बीमार
पिलीभीत में मौसम में हो रहे उतार-चढ़ाव का बच्चों और बुजुर्गों पर बुरा असर पड़ रहा है। ठंड और तेज धूप के कारण सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। चिकित्सक संतुलित भोजन और सावधानी बरतने...
पीलीभीत, संवाददाता। पिछले कुछ दिनो से मौसम में हो रहे उतार-चढ़ाव बच्चों और बुजुर्गों पर भारी पड़ रहा है। सुबह और शाम को मौसम में ठंडक और दिन में तेज धूप लोगो को बीमार बना रही है। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पताल की ओपीडी में सर्दी, बुखार के साथ बीपी और सांस के मरीज भी बढ़ने लगे है। चिकित्सक दवा के साथ संतुलित भोजन लेने की सलाह दे रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में हुए मौसम में बदलाव के कारण सुबह और शाम तो मौसम में ठंडक हो रही है परंतु दिन में तेज धूप होने के कारण लोगो ने गर्म कपड़े पहनना बंद कर दिया है। जिसका सीधा असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। बुधवार को मेडिकल कॉलेज से संबंध अस्पताल में आने वाले मरीजों में पचास फीसदी मरीजों में सर्दी, खांसी, जुखाम, बुखार की शिकायत लेकर पहुंचे। इसमें बुजुर्ग मरीजों की संख्या अधिक है। चिकित्सक की माने तो दिन में गर्मी के कारण लोग कपड़े कम पहन रहे हैं। जिस कारण लोग मौसमी बीमारियों की चपेट में ज्यादा आ रहे हैं। वहीं बच्चों पर भी मौसम के उतार-चढ़ाव का असर पड़ रहा है। मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ. रमाकांत सागर ने जानकारी बताया मौसम में बदलाव के चलते हो ओपीडी में मरीजों की संख्या बढी है, अस्पताल में उपचार की पर्याप्त व्यवस्था है।
इस तरह रहा तापमान में उतार-चढ़ाव
वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. एसएस ढाका का कहना है कि मौसम में तेजी के साथ बदलाव हो रहा है। सुबह के समय ठंड के साथ कोहरा भी आ रहा है। दिन में तेज धूप हो रही है। ऐसे में विशेष सावधानी बरतने की जरुरत है।
फैक्ट फाइल
शनिवार को अधिकतम 25.6 न्यूनतम 14.4
रविवार को अधिकतम 25.4 न्यूनतम 14.3
सोमवार को अधिकतम 25.2 न्यूनतम 14.4
मंगलवार को अधिकतम 23.8 न्यूनतम 13.6
बुधवार को अधिकतम 23.8 न्यूनतम 13.4
गुरुवार को अधिकतम 24.1 न्यूनतम 11.8
शुक्रवार को अधिकतम 24.4 न्यूनतम 11.5
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।