रोडवेज स्टेशन में जलभराव से संक्रामक रोगों का खतरा
परिवहन निगम के रोडवेज बस स्टेशन पर बरसात के पानी का जलभराव है, जिससे संक्रामक रोगों के फैलने की संभावना बनी हुई है। नगर पालिका परिषद के कर्मचारी रोजाना छिड़काव करने भी नहीं आते हैं। ऐसे में यात्रियों...
परिवहन निगम के रोडवेज बस स्टेशन पर बरसात के पानी का जलभराव है, जिससे संक्रामक रोगों के फैलने की संभावना बनी हुई है। नगर पालिका परिषद के कर्मचारी रोजाना छिड़काव करने भी नहीं आते हैं। ऐसे में यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
कोरोना संक्रमण को लेकर हर तरफ बचाव के उपाय किए जा रहे हैं। ताकि किसी को भी करोना ना हो सके। रोडवेज बस स्टेशन समेत सार्वजनिक स्थानों को सेनेटाइज और छिड़काव करने के निर्देश हैं। इसके बावजूद नगर पालिका परिषद कोई ध्यान नहीं दे रही है। बरसात का पानी भरा हुआ है, जिसमें मच्छर पनपने लगे हैं। यह मच्छर संक्रामक रोगों को फैलने में मददगार साबित हो सकते हैं। दिन के समय बस स्टेशन पर बैठे यात्रियों को मच्छर से दो-चार होना पड़ता है। वहीं रोडवेज चालक- परिचालकों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। परिवहन निगम के अधिकारियों ने नगर पालिका परिषद को जलभराव और साफ सफाई की समस्या से अवगत करा दिया है। स्टेशन इंचार्ज का कहना है कि जलभराव से यात्रियों समेत कर्मचारियों को काफी दिक्कतें होती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।