Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsWatching masks on Naunihal 39 s mouth at the age of blossoming

खिलखिलाने की उम्र में नौनिहाल के मुंह पर मास्क का पहरा

Pilibhit News - बचपन में जोर-जोर से खिलखिलाने वाले बच्चों के मुंह पर मास्क रूपी पहरा लग गया है। बच्चों की मुस्कराहट और हंसी दिखाई देनी बंद हो गई है। कोरोना संक्रमण...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 1 May 2021 03:10 AM
share Share
Follow Us on

पीलीभीत। हिन्दुस्तान संवाद

बचपन में जोर-जोर से खिलखिलाने वाले बच्चों के मुंह पर मास्क रूपी पहरा लग गया है। बच्चों की मुस्कराहट और हंसी दिखाई देनी बंद हो गई है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने अभिभावकों को विचलित करके रख दिया है। बच्चों को मास्क लगाने के प्रति अभिभावक जागरूक दिखाई दे रहे हैं।

कोरोना संक्रमण फैलने की रफ्तार बहुत ही तेज है। कोरोना की दूसरी स्ट्रेन की चपेट में आती देर नहीं लग रही है। देखते ही लोग काल कवलित हो रहे हैं। अभिभावकों में कोरोना को लेकर डर पैदा हो गया है। अभिभावक अपने बच्चों की जिंदगी को लेकर काफी अलर्ट हैं। पीलीभीत रेलवे स्टेशन पर दिल्ली जाने वाले यात्रियों में कोरोना को लेकर अलर्ट देखी जा सकती है। बुधवार को एक परिवार पूर्णागिरि जन शताब्दी एक्सप्रेस विशेष ट्रेन से सफर के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचा। परिवार के एक सदस्य की गोदी में छोटा सा बच्चा था, जो मास्क लगाए हुए था। कोरोना को लेकर बच्चों में मास्क के प्रति जागरुकता बढ़ती जा रही है। कोई भी बच्चों बगैर मास्क के बाहर नहीं निकल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें