Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsWalita House's dominance in Inter House GK Quiz

इंटर हाउस जीके क्विज में वलिटा हाउस का दबदबा

Pilibhit News - शहर के लिटिल एंजिल्स स्कूल में गरुवार को इंटर हाउस जीके क्विज का आयोजन हुआ। इसमें स्कूल के चारों हाउस की टीम ने प्रतिभाग...

हिन्दुस्तान टीम पीलीभीतFri, 13 July 2018 12:19 AM
share Share
Follow Us on

शहर के लिटिल एंजिल्स स्कूल में गरुवार को इंटर हाउस जीके क्विज का आयोजन हुआ। इसमें स्कूल के चारों हाउस की टीम ने प्रतिभाग किया।

पेनंब्रा हाउस से प्रांजल, आकाश, प्रत्युष, विजय, यशार्थ की टीम, नाग्रिटा हाउस से कनिष्का, आयुष, यथार्थ, अर्नव की टीम, वलिटा हाउस से अगम, अंश, पर्व, कुश की टीम मरीना हाउस से विवेक, अक्षिता, एरिन, अभिमन्यु की टीम ने नार्मल राउंड, करंट अफेयर्स,ऑडियो विजुुअल राउंड, रैपिड फायर राउंड में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दिए। इसमें वलिटा हाउस को प्रथम, नाग्रिटा को द्वितीय और मरीना को तृतीय चुना गया।

इससे पहले बुधवार को खेले गए जूनियर ग्रुप से कक्षा तीन में मरीना हाउस प्रथम, पेनम्ब्रा और वलिटा हाउस द्वितीय, नाग्रिटा हाउस तृतीय स्थान पर रहा। कक्षा चार से पेनम्ब्रा हाउस प्रथम, मरीना और नाग्रिटा द्वितीय, वलिटा तृतीय स्थान पर रहा। क्विज को रमेश जोशी, झूमा त्रिपाठी, हरमिंदर कौर, राजीव शर्मा, छवि मेहरोत्रा आदि का योगदान रहा। विद्यालय प्रबंधन ने क्विज के सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का उत्सावर्ध किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें