टाइगर रिजर्व में लंगड़ाती बाघिन का वीडियो वायरल
Pilibhit News - पीलीभीत टाइगर रिजर्व में एक लंगड़ाती बाघिन का वीडियो वायरल हुआ है, जिसके बाद अधिकारियों ने निगरानी बढ़ा दी है। हालांकि, अधिकारी इसे पुराना मामला बताते हैं। बाघों की संख्या में वृद्धि के बीच, सवाल उठता...

पूरनपुर। पीलीभीत टाइगर रिजर्व में एक लंगड़ाती बाघिन का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद जिम्मेदारों ने इसकी निगरानी को बढ़ा दिया है। हालांकि अधिकारी इसे पुराना मामला बता रहे हैं। पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघ के साथ ही तेंदुआ और अन्य वन्यजीवों की संख्या भी बढ़ गई। लगातार बाघों को लेकर वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। अब एक लंगड़ी बाघिन का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में सड़क को पार कर रही एक बाघिन का अगला एक पैर उठा हुआ है। किसी तरह से सड़क को पार कर ग्रास क्षेत्र में वह पहुंची। सड़क के एक ओर वाहन खड़ा दिख रहा।
इसमें लोग वीडियो को बना रहे हैं। वायरल वीडियो को लेकर अधिकारियों का दावा है कि यह मामला पुराना है। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि जब मामला पुराना है, तो अभी तक अधिकारियों ने इसे रेस्क्यू क्यों नहीं किया। अब मामला सामने आने के बाद अधिकारी निगरानी बढ़ाने का दावा कर रहे हैं। इससे पहले भी एक बाघ का इसी तरह से वीडियो वायरल हुआ था। डीएफओ मनीष सिंह का कहना है कि मामला पुराना है। बाघिन की निगरानी को लेकर टीम को लगा दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।