दरोगा का वीडियो वायरल,हड़कंप
Pilibhit News - बरखेड़ा के उपनिरीक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में वह शराब के नशे में सड़क पर हंगामा कर रहा है और एक महिला के घर में घुसने की कोशिश कर रहा है। स्थानीय लोगों ने उसका वीडियो...
थाना बरखेड़ा में तैनात एक उपनिरीक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दरोगा सड़क पर हंगामा कर रहा है। स्थानीय लोगों की माने तो दरोगा शराब के नशे में धुत है और एक महिला के घर में भी घुस गया था। दरोगा सादावर्दी में है। महिला के घर में घुसने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए और दरोगा का अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया। वीडियो में दरोगा वीडियो बनाने वाले युवक का मोबाइल छीनने का प्रयास करते हुए भी दिखाई दे रहा है। प्रभारी निरीक्षक बरखेड़ा मुकेश शुक्ला ने बताया कि उक्त दरोगी बीसलपुर डयूटी पर गए थे। वहां से वापस आने के बाद वह अपने कमरे पर चले गए थे। वीडियो वायरल होने की जानकारी मिली है। एसपी अविनाश पाण्डेय का कहना है कि वायरल वीडियो के संबंध में सीओ बीसलपुर को जांच सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।