Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsViral Video of Drunk Sub-Inspector Causing Ruckus in Barkheda

दरोगा का वीडियो वायरल,हड़कंप

Pilibhit News - बरखेड़ा के उपनिरीक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में वह शराब के नशे में सड़क पर हंगामा कर रहा है और एक महिला के घर में घुसने की कोशिश कर रहा है। स्थानीय लोगों ने उसका वीडियो...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 10 Dec 2024 11:47 PM
share Share
Follow Us on

थाना बरखेड़ा में तैनात एक उपनिरीक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दरोगा सड़क पर हंगामा कर रहा है। स्थानीय लोगों की माने तो दरोगा शराब के नशे में धुत है और एक महिला के घर में भी घुस गया था। दरोगा सादावर्दी में है। महिला के घर में घुसने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए और दरोगा का अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया। वीडियो में दरोगा वीडियो बनाने वाले युवक का मोबाइल छीनने का प्रयास करते हुए भी दिखाई दे रहा है। प्रभारी निरीक्षक बरखेड़ा मुकेश शुक्ला ने बताया कि उक्त दरोगी बीसलपुर डयूटी पर गए थे। वहां से वापस आने के बाद वह अपने कमरे पर चले गए थे। वीडियो वायरल होने की जानकारी मिली है। एसपी अविनाश पाण्डेय का कहना है कि वायरल वीडियो के संबंध में सीओ बीसलपुर को जांच सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें