मेले में दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, महिला सहित पांच घायल

बीसलपुर के ग्राम बेनीपुर में जागरण के दौरान ललित मोहन और एक परिवार के बीच कहासुनी हुई। सुबह मेला ग्राउंड पर दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चले, जिसमें एक महिला सहित पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 15 Oct 2024 12:32 AM
share Share

बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बेनीपुर निवासी ललित मोहन ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि रविवार की रात गांव में जागरण हो रहा था। इस दौरान गांव के एक परिवार से उनकी कहासुनी हो गई थी। जिसको ग्रामीणों ने शांत करा दिया। वहीं सुबह लगभग 10 बजे बीसलपुर नगर में स्थित रामलीला परिसर में ललित मोहन खड़ा था। इसी दौरान उनके गांव के ही कई लोग मेला ग्राउंड पहुंच गए। इससे पहले ही दोनों पक्ष कुछ समझ पाते जब तक दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें दोनों पक्ष से एक महिला सहित पांच लोग घायल हो गए। एक पक्ष से घायल सर्वेश, उमेंद्र, एवं ललित मोहन घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष से वीरेंद्र व उनकी पत्नी सुनीता घायल हो गईं। इसके बाद सभी घायल को बीसलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया लेकिन दोनों पक्षों में एक बार फिर बीसलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी जमकर झगड़ा हुआ। इसके बाद अस्पताल के स्टॉफ द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही बीसलपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शुक्ला पुलिस फोर्स के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। तब जाकर मामला शांत हुआ। जिसके बाद दोनों पक्षों का पुलिस की मौजूदगी में ही मेडिकल परीक्षण हुआ। जिसमें से ललित मोहन की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें