घर में घुसकर मारपीट,धारदार हथियार से हमला
Pilibhit News - पीलीभीत के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र में एक महिला ने पड़ोसियों पर लाठी, डंडे और धारदार हथियारों से हमला करने का आरोप लगाया है। आरोपियों ने महिला और उसकी तीन बेटियों के साथ मारपीट की और एक नाबालिग के साथ...

पीलीभीत,संवाददाता। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के नौगवा पकड़िया निवासी एक महिला ने एसपी के आदेश पर थाना सुनगढ़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि उसके पड़ोस में रहने वाले यासीन पुत्र मोबीन खा, नईम, तस्लीम, हासिम व आरिफ से एक अप्रैल को सुबह आठ बजे कुछ कहासुनी हो गई थी। इसी रंजिश में उक्त आरोपी लाठी डंडे और धारदार हथियार लेकर घर में घुस आए। आरोपियों ने उसे व उसकी तीन पुत्रियों के साथ गालीगलौज करते हुए मारपीट की। उसकी नाबालिग पुत्री के साथ छेड़छाड़ करते हुए अश्लील हरकतें की । विरोध करने पर उसको बुरी तरह पीटा। जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ी। शोर शराबा होने पर उसके पति और पुत्र भी वहां आ गए। जिसपर आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। मारपीट में उनके परिवार के छह लोग घायल हो गए। शोर शराबा होने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। जिसपर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी पवन कुमार पाण्डेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।