Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsViolation of Safety Standards in School Transport in Jahnabad

परिवहन नियमों की धज्जियां उड़ा रहे स्कूली वाहन

Pilibhit News - जहानाबाद के निसरा में इंग्लिश मीडियम स्कूल के लिए बच्चों को ले जाने वाले वाहनों में शासन के मानकों की अनदेखी हो रही है। इनमें निर्धारित संख्या से अधिक बच्चों को बैठाया जा रहा है और आवश्यक जानकारी भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 9 May 2025 02:55 AM
share Share
Follow Us on
परिवहन नियमों की धज्जियां उड़ा रहे स्कूली वाहन

जहानाबाद, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के निसरा में इंग्लिश मीडियम स्कूल में बच्चों को लाने ले जाने के लिए लगाए गए वाहन शासन के निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे है। मानकों के विपरीत वाहनों से बच्चों को लाया और पहुंचा जा रहा है। अफसरा इस पर ध्यान नहीं दे रहे। नगरिया जाने आने वाले स्कूली वाहनों में निर्धारित संख्या से इतर अधिक संख्या में बच्चों को बैठाया जा रहा है। यह वाहन ग्रामीण क्षेत्र से बच्चों को लाते और पहुंचाते हैं, लेकिन इन वाहनों पर शासन के निर्धारित मानक पूरे नहीं हैं। इन वाहनों पर स्कूल का नाम, चालक का मोबाइल नंबर और नाम दर्ज नहीं है।

कोई चालक की ड्रेस नहीं है। अभिभावकों ने बताया कि कुछ वाहन तो प्रतिबंधित एलपीजी से संचालित हो रहे हैं। एआरटीओ वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कई स्कूलों के वाहनों को नोटिस भी दिया गया है। चेंकिंग कर कार्यवाही होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें