Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतVillagers withdraw after seeing officers digging of pond started

अधिकारियों के तेबर देख हटे ग्रामीण, शुरू हुई तालाब की खुदाई

गांव घाटमपुर में तालाब को कब्जामुक्त करने को लेकर पैमाइस करने पहुंचे अधिकारियों का कुछ ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया। उनका कहना था कि आबादी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 7 Feb 2021 03:11 AM
share Share

पूरनपुर। हिन्दुस्तान संवाद

गांव घाटमपुर में तालाब को कब्जामुक्त करने को लेकर पैमाइस करने पहुंचे अधिकारियों का कुछ ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया। उनका कहना था कि आबादी में तालाब नहीं है। जबकि अधिकारी उसी जगह पर तालाब होने की बात कह रहे थे। कुछ ग्रामीणों के विरोध के चलते अधिकारियों को सख्त तेबर दिखाने पड़े। इससे विरोध करने वाले लोग चुप हो गए। एसडीएम सहित अधिकारियों की मौजूदगी में तालाब की पैमाइस कराकर खुदाई का कार्य शुरू कराया गया।

डीएम पुलकित खरे की तरफ से एक दिन, एक तालाब अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत तालाबों से कब्जा हटाने के साथ खुदाई कार्य कराया जा रहा है। इससे लंबे समय से तालाबों पर अवैध कब्जा अब हटने लगा है। पूरनपुर के कई तालाब कब्जामुक्त होने बताए जा रहे हैं। शनिवार को अभियान के तहत गांव घाटमपुर के एक तालाब की खुदाई कराने को एसडीएम राजेंद्र प्रसाद, नायब तहसीलदार सहित राजस्व विभाग के कई लोग पहुंचे। पैमाइस का कार्य शुरू होते ही कुछ ग्रामीणों ने विरोध करने लगे। उनका कहना था कि इस जगह पर तालाब नहीं हैं। वहीं अधिकारियों ने नक्शा दिखाते हुए उसी जगह पर तालाब होने की बात कही। इससे काफी देर तक पैमाइस का कार्य बाधित रहा। आखिरकार अधिकारियों ने तेबर दिखाया। इससे विरोध करने वाले चुप हो गए। इसपर तालाब की पैमाइस कराने के बाद खुदाई कार्य शुरू हो सका। तहसीलदार विवेक मिश्रा ने बताया कि तालाब की पैमाइस करने के दौरान उन लोगों ने विरोध किया था जिनका तालाब पर कब्जा है। उनको समझाकर शांत करा दिया गया। पैमाइस के बाद तालाब पर खुदाई कार्य शुरू कराया गया।

----

घाटमपुर में एक तालाब को कब्जामुक्त कराने के लिए पैमाइस कराकर खुदाई कार्य शुरू कराया गया है। एक दिन,एक तालाब अभियान के तहत पूरनपुर के सभी तालाबों को कब्जामुक्त कराया जाएगा।

राजेंद्र प्रसाद, एसडीएम।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें