Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतVillagers Protest Against Land Grabbers Blocking River Access in Benipur

बेनीपुर के ग्रामीणों ने सड़क के लिए किया प्रदर्शन

गांव बेनीपुर में ग्रामीणों ने सड़क बनाने की कोशिश की, लेकिन दबंगों ने उन्हें रोका। इससे भड़के ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। पुलिस ने आकर उन्हें शांत कराया और उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देने की सलाह दी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 30 Sep 2024 01:35 AM
share Share

गांव बेनीपुर में सड़क बनाने गये ग्रामीणों को दबंगों ने रोक दिया। जिससे भड़के ग्रामीणों ने नारेवाजी कर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल ग्रामीणों को शांत कराया। बीसलपुर के गांव बेनीपुर में नदी पर पुल बन जाने से पुल के दक्षिण साइड में चल रहे रास्ते को कुछ लोगों द्वारा जबरन कब्जा कर बंद कर दिया गया है। जिससे ग्रामीणों को नदी तक पहुंचने का रास्ता बंद हो गया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर जाकर रास्ता बनाने का प्रयास किया। जिसे कुछ दबंगों ने रोक लिया। मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। घटना की सूचना मिलते ही बेनीपुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों से मामले को उपजिलाधिकारी बीसलपुर के समक्ष रखने की सलाह दी। जिस पर ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी बीसलपुर को ज्ञापन देकर नदी तक रास्ता दिलाए जाने की मांग की। उपजिलाधिकारी बीसलपुर को दिए गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि बेनीपुर गांव के पूरब हाल ही में माला नदी पर पुल निर्माण किया गया है। जिसके कारण पुल के दक्षिण की तरफ जानवरों को पानी पिलाने, दसवां संस्कार के समय नदी में स्नान करने के लिए जो रास्ता दिया गया था। उसे कुछ लोगों द्वारा बंद कर दिया गया है। जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिए गए ज्ञापन में नरेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार, ख्यालीराम, शिवचरण लाल, भजन लाल, तेज बहादुर, भगवत सरन, प्रमोद कुमार, सोमपाल सहित तमाम ग्रामीणों के हस्ताक्षर मौजूद हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें