देर रात अराजक तत्वों ने होलिका में लगाई आग, जमकर हंगामा
Pilibhit News - गोला कोतवाली क्षेत्र के कुनैठिया गांव में होलिका में आग लगाने की घटना के बाद ग्रामीणों ने हंगामा किया। अराजक तत्वों द्वारा आग लगाने का आरोप दूसरे समुदाय के युवकों पर लगाया गया। पुलिस ने मौके पर...
गोला कोतवाली क्षेत्र के कुनैठिया गांव में गुरुवार की देर रात अराजक तत्वों ने होलिका में आग लगा दी, जिससे होलिका धू-धू कर जलने लगी। मुहूर्त से पहले होलिका में आग लग जाने की सूचना के बाद भड़के ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और रोड जाम कर दी। ग्रामीण दूसरे समुदाय के युवकों पर शरारतन होलिका में आग लगाने का आरोप लगा रहे थे। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और लोगों को समझाकर शांत किया। इसके बाद पुलिस और ग्रामीणों की मदद से दोबारा होलिका तैयार की गई। कुनैठिया गांव के लोगों ने एक हफ्ता पहले ही गांव के बाहर होलिका तैयार की थी, जिसकी शाम को विधि विधान से पूजा की गई थी। मुहूर्त के मुताबिक सुबह 5 बजे इस होलिका का दहन होना था, लेकिन इससे पहले ही रात को 11 बजे अराजक तत्वों ने इसमें आग लगा दी। गांव वाले दूसरे समुदाय के युवकों पर आरोप लगा रहे थे, जिससे मामला गंभीर होने लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को शांत कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।