कल्याणकारी योजनाओं पर किया गया विचार विमर्श, कार्य के प्रस्ताव दें
Pilibhit News - गांव के विकास की योजना के लिए अमरिया ब्लाक में क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई। बैठक में मनरेगा, पेंशन, कृषि रक्षा, पीएम आवास योजनाओं पर चर्चा की गई। ब्लाक प्रमुख ने ग्राम प्रधानों से गांव के मुद्दों को...

गांव के विकास की योजना तैयार करने के लिए गुरुवार को अमरिया ब्लाक के सभागार में ब्लाक प्रमुख निशान सिंह उर्फ श्याम सिंह की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक संपन्न हुई, जिसमें कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में मनरेगा, पंचम वित्त आयोग, पेंशन, कृषि रक्षा, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजन, पशुपाल, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, बाल विकास कार्यक्रम और स्वास्थ्य विभाग की संचालित योजनाओं पर चर्चा हुई। ब्लाक प्रमुख निशान सिंह उर्फ श्याम सिंह ने सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने-अपने गांव से गांव जोड़ने के लिए संपर्क मर्ग के प्रस्ताव दे दें। मुख्य अतिथि गन्ना विकास राज्यमंत्री के प्रतिनिधि चमकौर सिंह ने कहा कि ग्राम प्रधान जिम्मेदारी से काम करें। ताकि शासन की संचालित योजनाओं का लाभ सभी को दिया जा सके। 70 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों का आयुष्मान कार्ड बनवाने में सभी लोग सहयोग करें। बीडीओ संजय यादव ने कहा कि सभी लोग अपनी ग्राम पंचायत की समस्याएं बताएं। ताकि उन्हें दूर किया जा सके। उन्होंने कहा कि आवासों के सर्वे में कोई भी पात्र छूट न पाए, क्योंकि इसी सूची पर ही आवास वितरित होंगे। गांव के विकास के लिए क्या किया जा सकता है। इस पर चर्चा की गई। बीईओ उमेंद्र दत्त त्रिपाठी ने राज्य सरकार की निपुण भारत मिशन एवं स्मार्ट स्कूल के बारे में जानकारी दी। एडीओ पंचायत अतुल कुमार पाठक ने कहा कि सभी जगह पंचायत घरों को संचालित कर दिया जाए और कुछ जगह पंचायत सहायकों को कार्य में दिक्कत आ रही है। उनको सक्रिय किया जाए, जिससे ग्रामीणों के ग्राम सचिवालय में ही हो सके। इस मौके पर अवर अभियंता बिजली दीपेश प्रताप सिंह तोमर, अवर अभियंता आरईडी नरेंद्र कुमार जायसवाल, एपीओ मनरेगा शुभम सक्सेना, एडीओ कृषि चंद्रपाल सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.धनपाल सिंह गंगवार, जिला पंचायत सदस्य असलम जावेद अंसारी, कल्लू पहलवान, पलविंदर सिंह प्रिंस, मंगली प्रसाद वर्मा, परमजीत सिंह पम्मी, मोहम्म्द नईम, आरिफ समेत ग्राम प्रधान और बीडीसी सदस्य मौजूद रहे। संचालन जेई एमआई नदीम मलिक ने किया।
----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।