Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsVibrant Rotary Sharad Fair Concludes with Praise from Sugar Minister Sanjay Singh Gangwar

रोटरी मेले का समापन विजेताओं पर बरसे पुरस्कार

Pilibhit News - पांच दिवसीय विराट रोटरी शरद मेले का समापन गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार की मौजूदगी में हुआ। उन्होंने मेले की शानदार व्यवस्थाओं की तारीफ की और कहा कि इस छोटे से जिले में मनोरंजन के साधनों की कमी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 29 Dec 2024 06:08 PM
share Share
Follow Us on

पांच दिवसीय विराट रोटरी शरद मेले के समापन पर मुख्य अतिथि गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने कहा कि इस छोटे से जिले में मनोरंजन के अधिक साधन नहीं हैं। पर मेले में सूरज चांद सितारों जैसी व्यवस्थाएं करके जिस तरह से आयोजन किया गया है। यह अकल्पनीय है। निरंतर ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए। ड्रमंड कॉलेज में मेले के समापन अवसर पर गन्ना राज्य मंत्री ने आयोजन की तारीफ की। समापन से पूर्व मेले में फैशन शो प्रतियोगिता में स्वयं भारद्वाज प्रथम व शिवम शर्मा द्वितीय रहे। जबकि अनामिका कठेरिया व वैष्णवी क्रमश: पहले व दूसरे स्थान पर रहीं। एकल गायन के मंच पर आयोजन को डॉ. भारत कंचन, डॉ.आस्था कंचन, डॉ.पीएम सक्सेना, डॉ.ममता सक्सेना, गौरव एवं रीना की देखरेख में सुरों की सरगम रही। रंगोली प्रतियोगिता में स्प्रिंगडले स्कूल पहले व दूसरे और अवंती बाई कन्या विद्यालय तीसरे स्थान पर रहा। जील डांस, नेल आर्ट प्रतियोगिता सीनियर में प्रथम अवनी गुप्ता, द्वितीय निष्ठा रहीं। जूनियर ग्रुप में दिव्यांशी शर्मा, परी और प्रताप रहे। इसके निर्णायक मंडल में वर्षिता अग्रवाल तथा नेहा गोयल थीं। आयोजन राजीव अग्रवाल, रितु अग्रवाल, विजय जायसवाल, चांदनी बग्गा ने संपन्न कराया। कबाड़ से धमाल कार्यक्रम में अर्चना, झलक अग्रवाल व विशेष पुरस्कार अल्फ़िज़ा नाज, जूनियर में पार्थ अग्रवाल, महिमा अग्रवाल, सृष्टि तथा विशेष पुरस्कार हेतु काव्यांश पांडे को दिया गया। संजीव अग्रवाल, रूपाली, डॉ.सौरभ, चारु अग्रवाल ने आयोजन कराया। मेले में डॉ.एसके अग्रवाल, रविंद्र अग्रवाल, परविंदर सिंह सैहमी, पंकज महातिया, डॉ.मनोज गुप्ता, अंशुल अग्रवाल, कार्तिक भसीन, डॉ. प्राजंल अग्रवाल, नीना मेहरोत्रा, डॉ.अनुरीता सक्सेना, विजय जायसवाल, विश्वनाथ चंद्र, रचित अग्रवाल, रवि अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, राकेश अग्रवाल आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें