विहिप करेगी हिन्दू सम्मेलन : अध्यक्ष
विश्व हिंदू परिषद देशभर में 1000 स्थानों पर हिंदू सम्मेलन आयोजित करेगी। समान नागरिक संहिता की मांग और वक्फ कानून में बदलाव की मांग करते हुए, यह सम्मेलन 23 अगस्त से 01 सितंबर के बीच होंगे। इन सम्मेलनों...
विहिप के जिलाध्यक्ष श्री कृष्ण ने बताया कि विहिप देशभर में 1000 स्थानों पर हिन्दू सम्मेलन आयोजित करेगी। समान नागरिक संहिता की मांग और वक्फ कानून में बदलाव के साथ ही मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने जैसी मांगों और अन्य राजनीतिक मुद्दों को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने सक्रियता तेज कर दी है। इसकी देशभर में करीब 1000 स्थानों पर हिंदू सम्मेलन करने की तैयारी है, जो 23 अगस्त से 01 सितंबर के बीच होंगे।
विहिप के जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद की स्थापना के 60 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में होने वाले इन सम्मेलनों में केंद्रीय एवं क्षेत्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारियों व संतों का मार्गदर्शन मिलेगा तो अनुसूचित समाज मे समरसता का भाव लाना एवं बाल्मीकि समाज मे भ्रान्तियां ना फैले इसका संदेश दिया जायेगा। पीलीभीत में होने वाले सम्मेलनों में विशाल जनसमूह पहुँचे। ऐसा सभी कार्यकर्ताओ का उद्देश्य है। विहिप के जिला मंत्री प्रवीन मोहन अग्रवाल ने बताया की वीएचपी के प्रयास गौ वंश का संरक्षण और संवर्धन करना है, जो भारतीय संस्कृति और परंपरा का महत्वपूर्ण हिस्सा मानी जाती हैं। सितंबर में भी वक्फ संशोधन विधेयक पर राष्ट्रीय स्तर पर जिले के अनुसार सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। प्रेस वार्ता के दौरान पीलीभीत एवं शाजीपुर ग्रामीण के सयुंक्त संगठन मंत्री प्रिंस गौड़, जिला प्रचार प्रमुख कुनाल, जिला उपाध्यक्ष जगदीश, जिला महिला उपाध्यक्ष अनुजा चौधरी, जिला संयोजिका मातृशक्ति सोनी, जिला कोषाध्यक्ष संगम अग्रवाल मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।