सब्जी विक्रेता को किया घायल, रिपोर्ट दर्ज
Pilibhit News - पूरनपुर में एक ग्रामीण सब्जी बेचते समय युवक के द्वारा पीछे से सिर पर बांके से हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जब शिकायत करने गए, तो आरोपी के परिवार ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने...

पूरनपुर। बाजार में सब्जी बिक्री कर रहे एक ग्रामीण पर युवक ने पीछे से सिर पर बांके प्रहार कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी के घर जाकर जब शिकायत की तो उक्त लोगों ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के गांव धर्मापुर खुर्द के रहने वाले प्रताप सिंह गांव की बाजार में सब्जी बिक्री कर रहे थे।इसी बीच पीछे से गांव का एक युवक आया और सिर पर बांके से प्रहार कर दिया। इससे उनका सिर फट गया। घटना की शिकायत लेकर जब ग्रामीण की पुत्री युवक के घर गई तो आरोप वहां पर युवक के पिता ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।मामले
में घायल सब्जी विक्रेता के पुत्र अनुज कुशवाहा की तहरीर पर पुलिस ने छोटे बबाली, रामपाल और भाईलाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।