शिक्षामित्र शिक्षक संघ ने की उत्तराखंड मॉडल लागू करने की मांग
Pilibhit News - उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्र शिक्षक संघ ने 1.5 लाख शिक्षामित्रों और उनके परिवारों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए उत्तराखंड मॉडल लागू करने की मांग की है। संघ ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर समान कार्य के...
शिक्षामित्र शिक्षक संघ की जनपद इकाई के पदाधिकारियों ने उत्तर प्रदेश के एक लाख पचास हजार शिक्षामित्रों और उनके परिवारों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए उत्तराखंड मॉडल लागू किए जाने की मांग की है। इस संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में एक लाख पचास हजार शिक्षामित्र 25 वर्षों से शिक्षण कार्य कर रहे हैं। शिक्षामित्र शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राम सिंह राठौर ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा कि शिक्षामित्रों और उनके परिवारों के भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया है। इन परिस्थितियों में मानसिक प्रताड़ना झेल रहे करीब आठ हजार से अधिक शिक्षामित्रों की हृदयाघात आदि से मृत्यु हो चुकी है। उन्होंने मांग की है कि संवैधानिक व्यवस्था के अनुसार समान कार्य के लिए समान वेतन लागू करते हुए स्थायी सेवा नियमावली बनाकर शिक्षामित्रों के भविष्य को सुरक्षित किया जाए। इसके साथ ही उत्तराखंड के शिक्षामित्रों का मॉडल यूपी में लागू किया जाना चाहिए, तभी कुछ भला हो सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।