माशिसं शर्मा गुट ने डीआईओएस को सौंपा ज्ञापन
Pilibhit News - उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा ने जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन देकर 2025 परिषदीय परीक्षा से पहले विभिन्न मुद्दों का समाधान करने की मांग की है। ज्ञापन...
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा ने विभिन्न समस्याओं के संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में अवगत कराया है कि वर्ष 2025 परिषदीय परीक्षा शुरू होने वाली है। खेद का विषय है कि कक्ष निरीक्षक, बंडलवाहक, केंद्र व्यय, केंद्र व्यवस्थापकों का भुगतान, परीक्षकों के मूल्यांकन का भुगतान अभी तक नहीं हो सका है। वर्ष 2024 परिषदीय परीक्षा के सभी भुगतान समय से कर दिए जाए। उन्होंने बताया कि एनपीएस के खाते अपडेट नहीं हो पाए हैं। सरदार वल्लभभाई पटेल इंटर कॉलेज अमृता खास के कार्यवाहक प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर प्रमाणित नहीं हुए हैं, जिससे शिक्षकों को दिसंबर माह का वेतन नहीं मिल सका है। इसी कालेज के शिक्षकों के वेतन का अवशेष भी है। ज्ञापन में मांग की गई है कि चयन वेतनमान के अवशेष प्रकरणों का निस्तारण करने, 2024 मे घोषित बोनस का भुगतान किया जाए। प्रधानाचार्य, शिक्षक, कर्मचारी संगठन, संबंधित शिक्षक आपसे मिलकर अपनी बात कह सके। डीआईओएस कार्यालय में लंबित समस्याओं का त्वरित निस्तारण किए जाने की आवश्यकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।