Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsUttar Pradesh s Disabled Marriage Incentive Scheme Offers Cash Rewards to Couples

दिव्यांग शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना में आवेदन करें

Pilibhit News - पीलीभीत में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित योजना के तहत दिव्यांग दम्पत्तियों को विवाह पर धनराशि पुरस्कार दी जाएगी। वर के दिव्यांग होने पर 15000 रुपये, वधू के दिव्यांग होने पर 20000 रुपये और...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 9 May 2025 03:04 AM
share Share
Follow Us on
दिव्यांग शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना में आवेदन करें

पीलीभीत, संवाददाता। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की ओर से संचालित दिव्यांग शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अन्तर्गत दम्पत्ति में से वर के दिव्यांग होने की दशा में 15000 रुपये, वधू के दिव्यांग होने पर 20000 रुपये और वर-वधू दोनों के दिव्यांग होने पर 35000 रुपये की धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाती है। ऐसे दम्पत्ति जिनमें वर की आयु 21 वर्ष से कम व 45 वर्ष से अधिक न हो और वधू की आयु 18 वर्ष से कम व 45 वर्ष से अधिक न हो। दम्पत्ति का विवाह एक अप्रैल 2024 से पूर्व न हुआ हो। जनपद के निवासी हो। दम्पत्ति में कोई भी आयकर दाता न हों एवं दिव्यांगता 40 प्रतिशत या उससे अधिक हो।

ऐसे दिव्यांग लाभार्थी अपने नवीनतम संयुक्त फोटोग्राफ, आधार कार्ड, यूडीआईडी कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाणपत्र व शादी के कार्य के द्वारा योजना की विभागीय वेबसाइट दिव्यांगजन डॉट यूपीएसडीसी डॉट जीओवी डॉट इन के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें