कार्यशाला में किया गया प्रोत्साहित
Pilibhit News - गांधी सभागार में सीएम युवा विकास अभियान योजना की कार्यशाला आयोजित की गई। 24 जनवरी को यूपी दिवस कार्यक्रम के पहले चरण के लिए 250 पत्रावलियों का लक्ष्य रखा गया। डीएम ने बैंकों को निर्देश दिए कि वे...
गांधी सभागार में सीएम युवा विकास अभियान योजना की कार्यशाला का आयोजन किया गया। आगामी 24 जनवरी को यूपी दिवस कार्यक्रम के पहले चरण में 250 की तय पत्रावलियों के लक्ष्य के सापेक्ष कार्य करने को प्रेरित किया गया। डीएम संजय कुमार सिंह ने बैंकों को निर्देश दिए कि बैंक पत्रावलियों का आंकलन करें। बिना वाजिब कारण इन्हें निरस्त करने से बचें। इसमें अन्य विभागीय प्रतिनिधियों ने भी प्रतिभाग किया। कार्यशला में लाभार्थियों को अधिक से अधिक आनलाइन आवेदन को कहा गया। कार्यशाला के रजिस्ट्रेशन कैंप में 180 पात्र अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया। कार्यक्रम संयोजक समाधान समिति संस्था के जयप्रकाश गुप्ता, उपायुक्त उद्योग संजय कुमार व आत्मदेव शर्मा आदि रहे। बैंकों में पत्रावलियों को सकारात्मक तौर पर आंकलन करने को उपायुक्त उद्योग संजय कुमार ने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक व अन्य सभी बैंकों को पत्र जारी किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।