Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतUrgent Expansion of Bisalpur-Bareilly Road Minister Directs Action

अब बरेली मार्ग होगा 8 से 10 मीटर चौड़ा: पटेल

बीसलपुर बरेली मार्ग का चौड़ीकरण पिछले वर्ष से लंबित था। किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने सांसद जितिन प्रसाद को ज्ञापन देकर समस्या बताई। इसके बाद मंत्री ने चौड़ीकरण कार्य को जल्द शुरू करने का निर्देश दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 5 Oct 2024 04:55 PM
share Share

बीसलपुर बरेली पीडब्ल्यूडी के खंड एनएच के 32 किमी मार्ग गत वर्ष से चौड़ीकरण कर फोरलेन बनाने की प्रक्रिया की पत्रावली ठंडे बस्ते में पड़ी थी। मार्ग पर हो रही दुर्घटनाएं अत्यधिक आवागमन एवं कई जगह जाम से परेशान जनता की समस्या का समाधान करने को गतसप्ताह किसान नेता एवं प्रांतीय संरक्षक क्रांतिकारी विचार मंच उप्र देव स्वरूप पटेल ने सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद को ज्ञापन सौंप कर बताई। जिसमें जितिन प्रसाद ने बीसलपुर बरेली मार्ग के चौड़ीकरण कार्य को अबिलंब शुरू करने को निर्देश दिए। इसके बाद बीसलपुर बरेली मार्ग के चौड़ीकरण 8 से 10 मीटर तक होने का डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया जल्द पूरी करने की तैयारी पीडब्ल्यूडी के खंड एनएच के अधिकारियों द्वारा कर दी गई है। देव स्वरूप पटेल ने कहा कि जो कार्य काफी समय पहले हो जाना चाहिए था उसे अधिकारियों की लापरवाही से नहीं किया गया। अब जब शिकायत जितिन प्रसाद से की गई तो सड़क परिवहन मंत्रालय की मंजूरी हुई है। बीसलपुर बरेली मार्ग के चौड़ीकरण कार्य बरेली बड़ा बाईपास से बीसलपुर तक 32 किलोमीटर होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें