प्रधानाचार्य परिषद ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद ने स्काउट गाइड संस्था के अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया कि सभी माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाचार्य आजीवन सदस्य हैं, लेकिन उन्हें कार्यकारिणी गठन...
उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने भारत स्काउट गाइड संस्था के जिला मुख्यायुक्त/सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि जिले के सभी माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाचार्य संस्था के आजीवन सदस्य हैं, लेकिन जिला कार्यकारिणी के गठन के समय उनको न तो आमंत्रित किया जाता है और न ही सूचना दी जाती है। सक्रिय रूप से स्काउट संस्था में रहे प्रधानाचार्य को जानबूझ कर नहीं बुलाए जाने की बात कही गई है। जनपदीय कार्यकारिणी के गठन के समय सभी आजीवन सदस्यों को सूचना देकर साधारण सभा की बैठक करके ही पदों पर चयन किया जाए। समाज के प्रतिष्ठित एवं समाज सेवी लोगों को भी कार्यकारिणी में स्थान दिया जाए। प्रधानाचार्योँ की जिला मुख्यायुक्त की अध्यक्षता मेंबैठक की जाए जिसमें स्काउट में सहयोग एवं विस्तार के लिए नए सुझाव मिल सकेंगे। आगे कहा गया है कि स्काउट भवन में पदाधिकारियों का वेतन, टीए और अन्य भुगतान नियमानुसार ट्रेनिंग आदि से मिली आय से नियमानुसार किया जाए। स्काउट संस्था में सदस्यता से प्राप्त आय से नहीं हो। प्रधानाचार्योँ से प्राप्त धन को चेक, डीडी से लेकर संस्था के खाते में जमा करने की व्यवस्था की जाए। यह भी आरोप लगाया गया कि डीओसी की वजह से पूर्व अध्यक्षों ने अपने पद से त्यागपत्र दिया था। यह जांच का विषय है। इन दस बिंदुओं पर संस्था के हित में निर्णय लेने की आवश्यकता है। ज्ञापन देने वालों में प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष अखलाक हसन खां, जिला मंत्री डॉ.योगेश गंगवार,प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ.राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी, उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य रोहिताश गंगवार, फिरोज अहमद आदि प्रधानाचार्य शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।