यूपी बार्ड परीक्षा नजदीक, प्रयोगात्मक परीक्षा की तैयारी शुरू
पूरनपुर के माध्यमिक स्कूलों में लैब पर कराया जाने लगा अभ्यास कार्य यूपी बार्ड परीक्षा नजदीक, प्रयोगात्मक परीक्षा की तैयारी शुरू यूपी बार्ड परीक्षा नजद
यूपी बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम जारी होने के बाद प्रयोगात्मक परीक्षा की तैयारी माध्यमिक स्कूलों में शुरू कर दी गई है। कालेजों में संचालित लैब पर छात्रों को अभ्यास कार्य कराया जाने लगा है। इससे लैब में रौनक देखने को मिल रही है। छात्र-छात्राएं भी उत्साह के साथ प्रयोगात्मक परीक्षा के अलावा लिखित परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं। उम्मीद है कि बोर्ड द्वारा जनवरी माह में प्रयोगात्मक परीक्षा कराने का शेड्यूल जारी होगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित स्कूल-कालेजों में नामांकित छात्र-छात्राओं के इन्तिहान का बिगुल बज चुका है। आगामी 24 फरवरी से यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडियट की परीक्षाएं शुरू होकर 12 मार्च तक चलेगी। परीक्षा का कार्यक्रम जारी होने से छात्रों के की धड़कनें जेत हो गई हैं। वह परीक्षा में सफलता पाने के लिए और अधिक पढ़ाई-लिखाई करने में जुट गए हैं। सरकार के निर्देशानुसार परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए स्कूल-कालेजों के जिम्मेदारों द्वारा भी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। वहीं लिखित परीक्षा से पहले होने वाली प्रयोगात्मक परीक्षा को लेकर भी स्कूल-कालेजों में छात्रों से अभ्यास कार्य भी कराना शुरू कर दिया गया है। बताते हैं कि पूरनपुर में पब्लिक इंटर कालेज, एपी इंटर कालेज, सरस्वती विद्या मंदिर, गुरू नानक इंटर कालेज और सनातन धर्म इंका कालेज में विज्ञान विषय से हाईस्कूल व इंटर की मान्यता है। इन कालेजों में लैब भी स्थापित हैं। छात्रों को लैब पर प्रयोगात्मक कार्य भी कराए जाते हैं। हालांकि नगर के जीजीआईसी में भी लैब हैं लेकिन इसका छात्रों को लाभ नहीं मिल रहा है। अन्य कालेजों में कलावर्ग, कामर्स विषय से मान्यता है। सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य संजय कुमार मिश्र व पब्लिक इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राजेश गौतम ने बताया कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होने का कार्यक्रम जारी हो चुका है। इससे पहले इंटर के छात्रों की रसायन, भौतिक व जीवन विज्ञान और हाईस्कूल में विज्ञान व कंप्यूटर विषय की प्रयोगात्मक परीक्षा होगी। यह परीक्षा लैब में सीसीटीवी कैमरे व पर्यवेक्षकों की निगरानी में कराई जाएगी। जनवरी माह से प्रयोगात्मक परीक्षा शुरू होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षा को लेकर लैब पर छात्रों से अभ्यास कार्य कराया रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।