सेक्टर मजिस्ट्रेट को हिन्दी के पेपर में हिन्दी विषय के शिक्षक ड्यूटी करते मिले

इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षा में शासन ने काफी सख्ती है लेकिन कुुछ अधिकारी इसको पलीता लगा रहे हैं। इस खुलासा सेक्टर मजिस्ट्रेट के निरीक्षण में...

हिन्दुस्तान टीम पीलीभीतFri, 9 Feb 2018 12:40 AM
share Share

इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षा में शासन ने काफी सख्ती है लेकिन कुुछ अधिकारी इसको पलीता लगा रहे हैं। इस खुलासा सेक्टर मजिस्ट्रेट के निरीक्षण में हुआ। गुरुवार को हिन्दी विषय के पेपर में हिन्दी विषय के शिक्षक की ड्यटी करते पाए गए। सेक्टर मजिस्ट्रेट ने केंद्र व्यवस्थापक की फटकार लगाई और नियम विरूद्ध होने पर एफाआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी। मामला गजरौला कलां के किसान इंटर कालेज का है।

गुरुवार को इंटर के छात्रों का द्वितीय पाली में हिन्दी विषय का पेपर था। इस परीक्षा केंद्र सेक्टर मजिस्ट्रेट तहसीलदार विवेक कुमार मिश्रा ने निरीक्षण किया। इस दौरान एक कक्ष में हिन्दी विषय के शिक्षक ड्यूटी करते मिले। शिक्षक अपने विषय को लेकर ड्यूटी का फर्ज निभा रहे थे। इससे सेक्टर मजिस्ट्रेट का पारा चढ़ गया। हिन्दी के पेपर में हिन्दी विषय के शिक्षक की ड्यूटी लगी होने की जानकारी की तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इससे उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक की जमकर फटकार लगाई। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक को नियम विरुद्ध होने पर एफआईआर कराने की चेतावनी दी। निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्र पर हड़कंप मचा रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें