हाईस्कूल में 22760, इंटरमीडिएट में 19820 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की तारीखें घोषित की हैं, जो 24 फरवरी से 12 मार्च तक होंगी। 67 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित हैं, जिनमें 41 आपत्तियां आई हैं। परीक्षा...
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की तारीख जारी कर दी है। 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक परीक्षा चलेगी। यूपी बोर्ड की परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओ के लिए जिलेभर में 67 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किये गए है। इन परीक्षा केंद्रों के लिए 41 आपत्तियां आई है, जो निस्तारण के लिए जिला समिति के सामने रखी जायेगी। आपत्तियां निस्तारण होने के बाद परीक्षा केंद्र फाइनल किये जायेंगे। परीक्षा केंद्रों की सुविधाओ का सत्यापन किया जाएगा। हाईस्कूल में कुल 22760 बच्चे पंजीकृत है, जिसमे बालक 12792 और बालिका 9998 है। इसी तरह इंटरमीडिएट में कुल 19820 बच्चे पंजीकृत है, जिसमे बालक 11213, बालिका 8607 शामिल है। इसमें प्राइवेट बच्चे भी शामिल है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, परीक्षा केंद्रों को जल्द ही फाइनल कर लिया जाएगा। अभी केंद्र 67 प्रस्तावित किये गए है। सभी केंद्र मानक अनुरूप बनाये गए है।
परीक्षाओं की तैयारियां विभागीय स्तर पर चल रही हैं। पिछले दिनों केंद्रों को लेकर आपत्तियां हमें मिल गई है। उनका नियमानुसार निस्तारण किया जा रहा है।
- डॉ अचल कुमार मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।