Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतUnauthorized Classes Thrive in Private Schools Despite Government Crackdown

बेसिक मान्यता के स्कूलों में लग रही माध्यमिक स्तर की कक्षाएं

बेसिक शिक्षा विभाग के मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में अवैध कक्षाएं चल रही हैं, जबकि विभागीय अधिकारी कार्रवाई का दावा कर रहे हैं। पूरनपुर बीआरसी क्षेत्र में कई स्कूलों ने इंटर तक की कक्षाएं शुरू की...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 24 Oct 2024 02:17 AM
share Share

बेसिक शिक्षा विभाग की मान्यता वाले अधिकांश निजी स्कूलों में माध्यमिक शिक्षा स्तर (हाईस्कूल और इंटरमीडिएट) की कक्षाओं का संचालन हो रहा है। जबकि विभागीय अधिकारियों द्वारा समय-समय पर ऐसे स्कूलों को बंद कराने की कवायद भी की जाती है। बावजूद इसके अवैध कक्षाओं का संचालन बंद नहीं हो पा रहा है। ऐसे में जिम्मेदार अधिकारियों पर भी सबाल उठ रहे हैं। हालांकि बीईओ ने अवैध कक्षाएं चलाने वाले स्कूलों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की बात कही है। पूरनपुर बीआरसी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निजी स्कूलों में अवैध कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। जबकि शासन से गैर मान्यता की श्रेणी वाले स्कूलों पर कार्रवाई और संचालन बंद कराने के सख्त निर्देश हैं। गैर मान्यता के स्कूलों का संचालन न होने के दावे किए जा रहे हैं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। स्कूलों में बेसिक से मान्यता तो कक्षा पांच या आठ तक की है लेकिन कक्षाएं इंटर तक की संचालित हो रही है। घुंघचाई क्षेत्र के डूडा कालोनी नंबर आठ, छह, सिमरिया ताल्लुक अजीतपुर बिल्हा, जितौरियां टांडा, बिलंदपुर अशोक, सिकरहना, कलीनगर क्षेत्र के गांव पिपरिया संतोष, जमुनिया, के अलावा माधोटांडा, सेहरामऊ उत्तरी, ट्रांस शारदा क्षेत्र में संचालित अधिकांश बेसिक के स्कूलों में इंटर तक की कक्षाएं लग रही हैं। आरोप है कि संकुल क्षेत्र के जिम्मेदार की उदासीनता के चलते स्कूलों में अवैध कक्षाओं के संचालन पर रोक नहीं लग पा रही है। मिलीभगत कर शिकायत को रफा-दफा कर दिया जाता है। कार्रवाई न होने से संचालकों से हौसले बुलंद हैं।

कुछ माह पहले अवैध कक्षाएं चलाने वाले स्कूलों का सत्यापन कराया गया था। कई स्कूलों को नोटिस देकर अवैध कक्षाओं का संचालन बंद करा दिया था। संकुल स्तर पर अवैध कक्षाएं चलाने वाले स्कूलों का सत्यापन कराकर कार्रवाई की जाएगी।

विजय वीरेंद्र सिंह

बीईओ, पूरनपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें