शासन की टीम ने पूरनपुर के आधार कार्ड कैंप की परखी हकीकत
Pilibhit News - शुक्रवार को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के उप निदेशक ने पूरनपुर नगर में आधार कार्ड कैंपों का निरीक्षण किया। आवेदकों से समस्याओं की जानकारी ली। पिछले कई महीनों से लोग नए आधार कार्ड बनाने और अपडेट...
शुक्रवार को शासन से आए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के उप निदेशक ने अपनी टीम ने साथ पूरनपुर नगर में चल रहे तीन जगहों के आधार कार्ड कैंपों का निरीक्षण किया। उन्होंने तीनों जगह की हकीकत परखी। लाइन में लगे आवदेकों से भी समस्या के बारे में जानकारी की। निरीक्षण के दौरान जिम्मेदारों में खलबली मची रही। नया आधार कार्ड बनवाने, संसोधन या अपडेट कराने के लिए पूरनपुर क्षेत्र की जनता पिछले कई माह से परेशान हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए शासन द्वारा आधार कार्ड कैंप लगवाए जा रहे हैं। ताकि लोगों की सुविधा मिले और आधार संबंधी समस्या से छुटकारा। पूरनपुर में भी तहसील, खंड विकास और खंड शिक्षा कार्यलय पर कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। जिनपर रोजाना भारी भीड़ उमड़ रही है। शुक्रवार को गृह मंत्रालय से उपनिदेशक आदित्य प्रकाश वाजपेई अपनी टीम के प्रबंधक ऐपन परवेज, अंशुल श्रीवास्तव के साथ तहसील, ब्लाक और बीआरसी पर पहुंचकर कैंपों का निरीक्षण किया। आधार कार्ड बन रहे है या नहीं, आवेदकों से कहीं अतिरिक्त चार्ज तो नहीं लिया जा रहा है आदि की जानकारी की। व्यवस्थाओं को भी परखा। उन्होंने लाइन में लगे कई लोगों से भी कई बिंदुओं पर जानकारी हासिल की। उन्होंने लोगों को भरोसा दिया कि आधार संबंधी जो भी समस्याएं हैं उनसे जल्द छुटकारा मिलेगा। सभी के पास आधार कार्ड होंगे। उन्होंने कहा कि तहसील और बीआरसी पर चल रहा कैंप कुछ दिन के लिए है लेकिन ब्लाक में आधार कार्ड संबंधी कार्य लगातार होते रहेंगे। जरूरत को देखते हुए गांवों में भी कैंप लगवाए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।