कोचिंग जा रही छात्राओं को मनचलों ने बाइक लगाकर रोका
Pilibhit News - बिलसंडा में कोचिंग जा रहीं दो छात्राओं को रास्ते में दो युवकों ने बाइक लगाकर रोक लिया और अश्लील हरकतें की। छात्राओं ने प्रतिरोध किया और शोर मचाया, जिससे युवक भाग गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा...
बिलसंडा। कोचिंग पढ़ने आ रहीं छात्राओं को रास्ते में दो मनचलों ने फिल्मी स्टाइल में बाइक लगाकर रोक लिया। अश्लील फब्तियां कसते हुए छात्राओं को बुरी नियत से पकड़ने की कोशिश की। छात्राएं बीच सड़क पर मनचलों से भिड़ गईं। बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव की दो छात्राएं रविवार को साईकिल से कोचिंग पढ़ने बिलसंडा आ रहीं थीं। ब्लाक के पीछे रौतापुर ओड़ाझार रोड पर मलिकापुर गांव के पास सुनसान रास्ते पर ओड़ाझार गांव का सचिन और उसके साथी अंकित ने छात्राओं के आगे बाइक लगाकर रास्ता रोक लिया। छात्राओं से अश्लील हरकतें कर उनको बुरी नियत से पकड़ने की कोशिश की। छात्राओं के प्रतिरोध और शोरशराबे के बाद आरोपियों ने छात्राओं को धमकाते हुए आरोपी भाग गए। एक छात्रा के पिता ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एसओ रणजीत सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।