रामपुर की शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार
Pilibhit News - कोरोना कर्फ्यू के दौरान अवैध रूप से रामपुर की देशी शराब के साथ पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली...
कोरोना कर्फ्यू के दौरान अवैध रूप से रामपुर की देशी शराब के साथ पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
जहानाबाद पुलिस को सूचना मिली कि गांव खेड़ा के दो युवक अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे हैं। इस पर पुलिस ने छापा मारा। छापे के दौरान पुलिस ने दोनों युवकों को अवैध शराब संग पकड़ लिया। थाने लाकर की गई पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम सूरज पुत्र जय सिंह, कृष्णपाल पुत्र जयसिंह निवासीगण ग्राम खेड़ा थाना जहानाबाद बताया। आरोपियों के कब्जे से 30-30 पव्वा शराब झूम ब्रांड उत्पादक रेडिको खेतान लिमिटेड रामपुर बरामद हुई। प्रभारी निरीक्षक नरेश कश्यप ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम का मुकदमा पंजीकृत कर चालान किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।