Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतTwo groups of Muslim community face to face regarding captives and processions

बंदी और जुलूस को लेकर मुस्लिम समुदाय के दो गुट आमने-सामने

नगर में बंदी और जुलूस निकालने को लेकर मुस्लिम समुदाय के दो गुट आमने सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट भी हुई। नाराज लोगों ने मस्जिद का घेराव...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 10 April 2021 03:14 AM
share Share

पूरनपुर। हिन्दुस्तान संवाद

नगर में बंदी और जुलूस निकालने को लेकर मुस्लिम समुदाय के दो गुट आमने सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट भी हुई। नाराज लोगों ने मस्जिद का घेराव कर हाफिज को खरी-खोटी सुनाई। एसडीएम व सीओ ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर हल्का बल प्रयोग कर लोगों को खदेड़ा। पुलिस ने करीब छह लोगो के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई की। शाम को उन्हें एसडीएम कोर्ट से जमानत दे दी गई। ऐहतियातन सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। शाम तक लोग कोतवाली के पास एकत्रित रहे।

दिल्ली प्रेस कॉन्फ्रेंस में धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले बयान को लेकर शुक्रवार सुबह पूरनपुर में बंदी और जुलूस का आह्वान किया गया था। अधिकांश लोगों ने अपनी दुकानें बंद कर दी। कुछ मस्जिदों में नमाज होने के बाद जुलूस न निकलने पर मुस्लिम समुदाय के एक गुट के कुछ लोग करीमगंज में स्थित गौसिया मस्जिद पहुंच गए। वहां नमाज अदा की जा रही थी। नाराज लोग मुफ्ती पर जुलूस न निकालकर दुकानें बंद करने का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। आरोप है कि भीड़ को समझा रहे मुफ्ती के हाथ से लोगों ने माइक छीन लिया। इस पर मौके पर मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर सीओ लल्लन सिंह, एसडीएम राजेंद्र प्रसाद, कोतवाल सुनील शर्मा,सर्विलांस टीम प्रभारी नरेश कश्यप भारी संख्या में पुलिस और पीएसी के साथ मौके पर पहुंच गए। मस्जिद के पास हंगामा कर रहे आधा दर्जन लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर कोतवाली के आई। लोगों के गिरफ्तार होने से नाराज लोग शेरपुर क्रॉसिंग सहित अन्य जगह हंगामा करने लगे। भीड़ को पुलिसकर्मी ने काफी दूर तक खदेड़ दिया। दोनों गुटों में विवाद होने के बाद एक हाफिज के कपड़े भी फट गए। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मौके पर पुलिस और पीएसी तैनात की गई है।

नमाज का समय बदलने को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोग मांग कर रहे थे। इसको लेकर हंगामा कर रहे छह लोगों को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

लल्लन सिंह, सीओ पूरनपुर

बरेली के फरमान पर जुलूस न निकालने को लेकर ऐलान किया था। इस पर कई लोग मस्जिद में घुसकर हंगामा करने लगे। खुराफाती लोग नमाज का टाइम बदलकर जुलूस निकालने का दबाव बना रहे थे। मना करने पर लोग अभद्रता करने लगे। माइक भी छीन लिया। पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ।

आमिर रजा, मुफ्ती पूरनपुर

शांति व्यवस्था को लेकर सुन्नी उलेमा कौंसिल के नेता को किया नजरबंद

पूरनपुर। कुछ दिन पूर्व सांप्रदायिक भावनाओं को आहत करने के बयान पर नूर अहमद अजहरी ने जुलूस की शक्ल में तहसील पहुंचकर ज्ञापन दिया था। इस मामले में पुलिस ने 115 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। कुछ दिन पहले मुकदमा दर्ज होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी की वीडियो वायरल हुई थी। इसको लेकर पुलिस अलर्ट हो गई। शुक्रवार को नूर अहमद अजहरी को पुलिस ने घर में ही नजरबंद कर दिया। शांति व्यवस्था को लेकर साबरी अहाते के अलावा कई मस्जिदों के बाहर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। मस्जिदों में नमाज होने के बाद एसडीएम राजेन्द्र प्रसाद और सीओ लल्लन सिंह ने उनके घर पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन लिया। ज्ञापन में दर्ज मुकदमा वापस करने, कोतवाल का रवैया ठीक न होने सहित कई आरोप लगाए गए हैं।

शहर समेत ग्रामीण अंचलों में भी रहा अलर्ट

पीलीभीत। जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन को लेकर शुक्रवार को प्रशासनिक और पुलिस अफसर अलर्ट रहे। शहर समेत देहात क्षेत्रों में मस्जिदों के बाहर पुलिस फोर्स तैनात रहा। सुबह से ही एसडीएम सदर अविनाश चंद्र मौर्य, सीओ सिटी वीरेंद्र विक्रम समेत सभी थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी भी भ्रमण पर रहे। जुमे की नमाज के बाद किसी तरह का कोई प्रदर्शन न हो, इस पर पुलिस का फोकस रहा। भ्रमण के दौरान शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अतर सिंह ने माइक से कोविड को ध्यान में रखते हुए मास्क लगाने की लोगों से अपील की। एएसपी डा. पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि सुरक्षा के अतिरिक्त इंतेजामात किए गए हैं। सभी को अपने अपने इलाकों में भ्रमण कर शांति वयवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं।

शहर में दिया गया ज्ञापन

मुस्लिम समाज के चंद लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पैगंबर के खिलाफ टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। ज्ञापन मौलाना इरफान मियां कदीरी के नेतृत्व में सौंपा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें