Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतTruck with 350 Quintals of Rice Goes Missing Fraud Allegations Filed in Pilibhit

हरियाणा चावल लेकर गया ट्रक लापता

पीलीभीत के शुभम अग्रवाल ने बताया कि उनकी फर्म से 11 नवंबर 2024 को एक ट्रक 350 कुंतल चावल लेकर यमुना नगर के लिए रवाना हुआ था, जो अब तक नहीं पहुंचा। उन्होंने आरोप लगाया कि ड्राइवर धोखाधड़ी कर रहा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 23 Nov 2024 05:45 PM
share Share

पीलीभीत। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला केसरी सिंह निवासी शुभम अग्रवाल पुत्र अशोक कुमार अग्रवाल ने थाना सुनगढ़ी पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उनकी फर्म गायत्री इन्डस्ट्रीज, रुपपुर कृपा में है। उनकी इंडस्ट्री से 11 नवंबर 2024 को शाम पांच बजे एक ट्रक यमुना नगर हरियाणा के लिए सात्विक एग्रो फूडस के लिये 350 कुंतल चावल लेकर रवाना हुआ था। ट्रक वहां अभी तक नहीं पहुंचा है। उन्होंने ट्रक के बारे में काफी खोजबीन की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। आरोप है कि ट्रक ड्राइवर के मन में वेईमानी आ गयी है और वह धोखाधडी करके चावल बेच कर आर्थिक लाभ कमाना चाहता है। उक्त ट्रक कपिल अग्रवाल ब्रोकर के द्वारा साँई ट्रांसपोर्ट कम्पनी, गदरपुर जिला उधम सिंह नगर के द्वारा हमारी फर्म पर चावल लोड कराने हेतु भेजी गई थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर ट्रक मालिक,चालक,ब्रोकर और कंपनी के मालिक के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें