Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsTruck Overturns Due to Dense Fog Over 10 Workers Injured

कोहरे में हादसा, अनियंत्रित ट्रक खाई में पलटने से कई मजदूर घायल

Pilibhit News - कोहरे के कारण भूसी भरने जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया। इस हादसे में 10 से अधिक मजदूर घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जिसमें से चार की हालत गंभीर है और उन्हें जिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 20 Jan 2025 03:28 AM
share Share
Follow Us on

कोहरे की चपेट में आने से भूसी भरने जा रहा मजदूर भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गया। इसमें दस से अधिक मजदूर जख्मी हो गए। हादसे को लेकर हलचल मच गई। मौजूद राहगीरों और ग्रामीणों ने सभी को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया। चालक सहित चार की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। भीषण सर्दी के बीच दिन ढलने और सूर्य निकलने के बाद तक कोहरा यातायात में बाधा उत्पन्न कर रहा है। इसमें वाहनों की रफ्तार कम होने के साथ दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। जहानाबाद थाना के सरदार नगर निवासी मसरूफ ट्रक चालक हैं। रविवार तड़के वह मजदूरों को लेकर बंडा से भूसी भरने जा रहे थे। जैसे ही ट्रक चालक पूरनपुर बंडा हाईवे पर कसगंजा मोड़ के पास पहुंचा। तभी सड़क पर घना कोहरा होने से ट्रक मोड़ पर अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया। इसमें कमलेश पुत्र गोवर्धन, शिवकुमार पुत्र उमाचरण, लालू पुत्र जगदीश, दुर्वेश पुत्र ढाकन लाल, मनोज पुत्र गोविंद राम, रोहित पुत्र कल्लू राम, अरुण कुमार पुत्र रामचंद्र, सुरजीत पुत्र रामासरे, छोटे लाल पुत्र राम भरोसे, सोनू पुत्र रामकुमार निवासी चाट फिरोजपुर और जेठापुर खुर्द निवासी श्रवण कुमार पुत्र रामस्वरूप सहित 11 मजदूर घायल हो गए। दुर्घटना को लेकर हलचल मच गई। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इसमें ट्रक चालक सहित चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद घायलों के परिजन भी पहुंच गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें