चालक ने ट्रांसपोर्ट के ट्रक में लाखों का चावल कर दिया गायब, मुकदमा
Pilibhit News - पंजाब में एक ट्रक चालक लाखों के चावल के साथ फरार हो गया। ट्रांसपोर्टर ने फर्म को आरटीजीएस के माध्यम से 11 लाख रुपये का भुगतान किया था। चावल समय पर नहीं पहुंचने पर मामले का पता चला। पुलिस ने मामला दर्ज...
किराए पर लिए ट्रक में लाखों का चावल लेकर चालक फरार हो गया। पंजाब के ट्रांसपोर्टर ने आरटीजीएस से लाखों का भुगतान भी फर्म को कर दिया। कई दिन बीत जाने के बावजूद चावल न पहुंचने पर मामले की जानकारी लग सकी। घटना को लेकर ट्रांसपोर्टर काफी परेशान है। मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। पंजाब के रूपनगर के थाना टपरिया के गांव संतोषगढ़ निवासी धनवीर सिंह की फर्म धनवीर सिंह वैन्स ट्रेडिंग कंपनी रूपनगर अनाज मंडी में है। वह फर्म के माध्यम से आयात निर्यात का काम करते हैं। इसी फर्म में पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव उदयपुर जमीमा जगतपुर निवासी राम लड़ैते भी कार्यरत हैं। रामलड़ैते ने एमडीआर रोड लाइंस ट्रांसपोर्ट आसाम रोड नौगमा पकड़िया जिला पीलीभीत से 14 टायर ट्रक किराए पर लिया था। 21 दिसंबर को नोवा इंडस्ट्रीज फर्म पीलीभीत रोड पूरनपुर से 335 कुंतल 40 किलो चावल ए ग्रेड का भुगतान आरटीजीएस से माध्यम से 11 लाख कर दिया गया था। चावल भरा ट्रक समय पर धनवीर सिंह बैन्स ट्रेडिंग कंपनी पर नहीं पहुंचा। ट्रांसपोर्ट मालिक से बात हुई तो उसने ट्रक लेट होना बताकर पहुंचने में तीन-चार दिन का समय बताया। आरोप है ट्रक चालक मुरादाबाद की तहसील बिलारी के थाना कुंदरकी निवासी शौकीन खान पुत्र नुरुल्ला खान ने चावल बिक्री कर दिया। जानकारी लगने के बाद धनवीर सिंह के होश उड़ गए। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।