बिजली पोल टूटने से दूसरे दिन भी ठप रही विद्युत आपूर्ति
रविवार सुबह शहर के कई इलाकों में बिजली गुल रही। पूरनपुर नगर की सकरी गली में एक बेकाबू ट्रक ने कई बिजली पोल तोड़ दिए, जिससे लाखों का नुकसान हुआ। 42 घंटे बाद भी विद्युत आपूर्ति ठप रही, जिससे 1500...
संडे को सुबह सुबह शहर के कई इलाकों में बिजली गुल रही। जिससे लोगों को परेशानियां रहीं। वहीं पूरनपुर नगर की सकरी गली में बीती रात्रि घुसे बेकाबू ट्रक की टक्कर से कई बिजली पोल टूट गए थे। इसके अलावा लाखों का नुकसान हुआ था। दूसरे दिन भी विद्युत आपूर्ति ठप होने से सैंकड़ों उपभोक्ता परेशान रहे। कर्मचारी पोल व विद्युत लाइन दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं। कुछ उपभोक्ताओं को दूसरी लाइन से जोड़ा गया है। विभाग की ओर से मामले में तहरीर देने की बात कही जा रही है। 22/23 नवंबर की रात खमरिया पट्टी से एक 12 टायरा ट्रक एलआइसी तिराहे से काली मंदिर से जाने वाली सकरी गली में घुस गया था। जगह कम होने के बाद चालक के ट्रक बैक करने से लगभग 10 बिजली के पोल, दो नगर पालिका के पोल तोड़ दिए थे। चपेट में आने से एक चिकित्सक की दीवार, मोहल्ले के कई लोगों के घरों के आगे पड़े स्लैब भी क्षतिग्रस्त हो गए थे। कायस्थान निवासी नरेश पासवान का ई-रिक्शा, ठेला, टीन सेट और सरकारी हैडपंप भी टूट गया था। तेज धमाके की आवाज सुनकर जागे लोगों के काफी पीछा करने के बावजूद चालक पकड़ में नहीं आ सका था। विद्युत पोल टूटने से लगभग 4 हजार उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति ठप हो थी। शनिवार की सुबह से ही विद्युत कर्मचारी लाइन को ठीक करने में टूटे रहे। रविवार की शाम तक 42 घंटा बीतने के विद्युत आपूर्ति ठप होने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है। नगर के जेई ने बताया ट्रक की टक्कर से टूटी बिजली पोल और लाइन को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है। कुछ उपभोक्ताओं को दूसरी लाइन से जोड़ दिया गया है। अभी बिजली न मिलने से लगभग 1500 उपभोक्ता प्रभावित हैं। शीघ्र लाइन दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति शुरु की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।