कोहरे की संभावना को लेकर इस माह 13 दिन टनकपुर से नहीं चलेगी त्रिवेणी एक्सप्रेस
Pilibhit News - सिंगरौली स्टेशन से भी 14 दिन निरस्त रहेगी एक्सप्रेस गाड़ी कोहरे की संभावना को लेकर इस माह 13 दिन टनकपुर से नहीं चलेगी त्रिवेणी एक्सप्रेसकोहरे की संभाव
कोहरे की संभावना को जताते हुए रेलवे बोर्ड ने टनकपुर से चलने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन को जनवरी माह में अलग-अलग तारीखों में निरस्त किया है। यही नहीं फरवरी में भी यह ट्रेन कुछ दिनों के लिए निरस्त की गई है। इसके अलावा सिंगरौली से भी इस ट्रेन को कोहरे की संभावना पर जनवरी और फरवरी माह में अलग-अलग तारीखों में निरस्त किया गया है। इसकी सूचना बोर्ड पर भी चस्पा की गई है। ठंड के मौसम में ट्रेनों की रफ्तार पर कोहरे का ब्रेक हो जाता है। हादसे से बचने के लिए ट्रेनों को भयंकर कोहरे को देखते हुए निरस्त किया जाता है। जनवरी और फरवरी माह में कोहरे की संभावना को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने टनकपुर से चलने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस को अलग-अलग तिथियों में 13 दिन के लिए निरस्त किया है। फरवरी माह में यह ट्रेन 12 अलग-अलग दिनों पर नहीं संचालित होगी। इसी तरह से सिंगरोली से चलकर टनकपुर आने वाली ट्रेन भी जनवरी माह में 14 तो फरवरी माह में 12 अलग-अलग दिनों पर संचालित नहीं होगी। ऐसे में यदि आप प्रयागराज जाने का मन बना रहे है तो निरस्त होने की तिथि की जानकारी कर लें। इसके बाद ही जाने की तैयारी करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।