महाकुंभ में जा रहे हजारों यात्रियों की त्रिवेणी एक्सप्रेस में उमड़ी भीड़, लड़खड़ाई व्यवस्था
Pilibhit News - टनकपुर से पीलीभीत होकर प्रयागराज जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस में महाकुंभ के लिए जा रहे हजारों यात्रियों की भीड़ ने रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी मचा दी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ, जीआरपी और...
टनकपुर से पीलीभीत होकर प्रयागराज जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस में सवार होकर महाकुंभ में जाने वाले हजारों यात्रियों का जमघट रेलवे स्टेशन पर लगने से रेलवे की व्यवस्थाएं लड़खड़ा गई। अचानक आई भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ व जीआरपी को रेलवे सुपरवाइजरों के साथ मशक्कत करनी पड़ी। बाद में सिविल पुलिस को भी बुलाया गया। आलम यह रहा कि अफरातफरी के बीच त्रिवेणी एक्सप्रेस के एसी और स्लीपर कोच सवारी गाड़ी के डिब्बों की तरह दिखे। महाकुंभ में स्नान ध्यान करने जाने वालों की अचानक भीड़ उमड़ने की आशंका के चलते मंडलीय अफसरों ने काठगोदाम झूसी और कासगंज झूसी ट्रेन का संचालन बीते दिवस रविवार को किया है। रूट लंबा होने के चलते यात्रियों ने त्रिवेणी एक्सप्रेस को ज्यादा तरजीह दी। सोमवार की सुबह अचानक साढ़े नौ बजे भीड़ का आलम देख कर रेलवे के जिम्मेदार चकरा गए। स्थिति यह रही कि रेलवे कोच के दरवाजों से कम आपातकालीन खिड़कियों से ट्रेन में घुसने वाले यात्रियों की संख्या अधिक रही। मारामारी के बीच कुछ लोग अपने परिवार से भी बिछड़े। आरक्षण करा कर जा रहे लोगों को इससे कुछ असुविधा भी हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।